Stock Market Today: शेयर बाजार ने भरी उड़ान, सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त उछाल, हरे निशान में सभी सेक्टर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 10:47 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर मार्केट की आज (12 नवंबर, बुधवार) कारोबारी दिन की शुरुआत पॉजिटीव रही। कारोबारी दिन की शुरुआत में दोनों ही प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए। बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 596.38 अंक या 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,467.70 अंक पर, एनएसई निफ्टी 179.45 अंक या 0.70 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,874.40 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
BSE के टॉप गेनर
इटरनल, टीसीएस, भारती एयरटेल, रिलायंस
BSE के टॉप लूजर
आईटीसी, एशियन पेंट, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर
मंगलवार को कैसा रहा था मार्केट?
मंगलवार 11 नवंबर को भारतीय शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी और दोनों ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे. सेंसेक्स 335.97 अंक या 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,871.32 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 120.60 अंक या 0.47 प्रतिशत की उछाल दर्ज करते हुए 25,694.95 के लेवल पर कारोबारी दिन की समाप्ति की थी.
