रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार, निवेशकों को हुआ 1.84 लाख करोड़ रुपए का फायदा

punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 06:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भी जबरदस्त तेजी का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को मेटल और फाइनेंशियल स्टॉक्स में सपोर्ट की वजह से निफ्टी 13,850 अंक के ऊपर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 380 अंक यानी 0.81% चढ़कर 47,353.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 भी 123.90 अंक यानी 0.90% की बढ़त के साथ 13,873.20 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- साल 2021 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किया कैलेंडर, देखें छुट्टियों की पूरी List

निवेशकों ने कमाए 1.84 लाख करोड़ रुपए
सोमवार को शेयर बाजार में तेजी की वजह से निवेशकों को 1.84 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। शुक्रवार को ​क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद था। इसके पहले गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का कुल मार्केट कैप 1,85,18,138.31 करोड़ रुपए था। सोमवार को यह बढ़कर 1,87,02,164.65 पर पहुंच गया। इस प्रकार निवेशकों को एक ही दिन में 1,84,026.34 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है।

यह भी पढ़ें- महामारी के दौर में IRDAI ने नए बीमा उत्पादों को बढ़ावा दिया, KYC नियमों को आसान किया

निफ्टी पर आज टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ, टाइटन और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। ज​बकि, सन फार्मा, एचयूएल, श्री सीमेंट्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और सिप्ला के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते नजर आए। आज फार्मा सेक्टर के अलावा दूसरे सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। निफ्टी पीएसयू बैंक 2.7 फीसदी, रियल्टी 2.6 फीसदी, मेटल 2.5 फीसदी और ऑटो सेक्टर 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 से 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- राजधानी में किसान आंदोलन का असर, प्याज-टमाटर समेत इन सभी सब्जियों के दाम

अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार
गुरुवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के बाद टीसीएस ऐसी दूसरी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप इसके पार पहुंच गया है। इस बीच शुक्रवार को अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप भी 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है। अडानी पोर्ट्स के लिए यह नई उपलब्धि है। सोमवार को कंपनी का स्टॉक 2.98 फीसदी चढ़कर 492.85 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News