Stock Market Holiday Today: महाशिवरात्रि पर Share Market, विदेशी मुद्रा और जिंस बाजार रहेंगे बंद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 10:35 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः महाशिवरात्रि के अवसर पर आज, बुधवार (26 फरवरी) को देश के प्रमुख वित्तीय बाजारों में अवकाश रहेगा। शेयर बाजार, विदेशी मुद्रा बाजार और जिंस बाजार समेत अन्य प्रमुख व्यापारिक बाजारों में कोई लेन-देन नहीं होगा। नियमित कारोबार अब अगले कारोबारी सत्र से शुरू होगा। महाशिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित हिंदू त्योहार है। हिन्दू कलेण्डर के अनुसार, यह फरवरी और मार्च के बीच मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, यह त्योहार फाल्गुन माह के पहले भाग के चौदहवें दिन पड़ता है।

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार मिलेजुले रूख के साथ बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 147.71 अंक या 0.20% की बढ़त लेकर 74,602 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एनएसी का निफ्टी 5.80 अंक या 0.03% की मामूली गिरावट लेकर 22,547 पर बंद हुआ।

छुट्टियों की लिस्ट

एनएसई (NSE) की तरफ जारी 2025 अवकाश कैलेंडर के अनुसार, इस पूरे साल में कुल 14 छुट्टियों के लिए शेयर बाजार बंद रहेंगे। महा शिवरात्रि पर शेयर बाजार बंद होने के अलावा मार्च में 14 मार्च (शुक्रवार) को होली और 31 मार्च (सोमवार) को ईद-उल-फितर समेत दो छुट्टियां होंगी।

अप्रैल में छुट्टियों में 10 अप्रैल (गुरुवार) को श्री महावीर जयंती, 14 अप्रैल (सोमवार) को डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे शामिल होंगे।

इसके अलावा 1 मई (गुरुवार) को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भी घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे। यह साल 2025 की पहली छमाही की आखिरी छुट्टी भी होगी।

अगस्त में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, शुक्रवार) और गणेश चतुर्थी (27 अगस्त, बुधवार) के दिन शेयर बाजार में कामकाज नहीं होगा और यह बंद रहेंगे।

अक्टूबर में कई छुट्टियां होंगी। इनमें 2 अक्टूबर (गुरुवार) को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा, 21 अक्टूबर (मंगलवार) को दिवाली लक्ष्मी पूजन और 22 अक्टूबर (बुधवार) को दिवाली-बालिप्रतिपदा शामिल हैं।

5 नवंबर (बुधवार) को श्री गुरु नानक देव का प्रकाश गुरुपर्व मनाया जाएगा और 25 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस के साथ वर्ष का समापन होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News