Gold-Silver खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, कीमतों में आई गिरावट
punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2024 - 10:09 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः हाई लेवल बनाने के बाद आज (17 सितंबर) सोने-चांदी की कीमतों में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गिरावट आई है। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 0.12 फीसदी गिरावट के साथ 73,405 रुपए, जबकि चांदी के वायदा भाव 0.15 फीसदी गिरकर 89,477 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव में सुस्ती और चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरम, चांदी चमकी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव तेज शुरुआत के बाद नरम पड़ गए, जबकि चांदी के वायदा भाव सुस्त शुरुआत के बाद चढ़ गए। Comex पर सोना 2,609.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,608.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.10 डॉलर की गिरावट के साथ 2,605.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.07 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.13 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 31.15 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस साल सोने में अब तक 9 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी
IBJA के अनुसार, इस साल अब तक सोने के दाम 9,692 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 73,044 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 86,100 रुपए पर पहुंच गए हैं।