बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों पर भड़के पीयूष गोयल, कहा- देश के कानून का उड़ा रही धज्जियां
punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 11:03 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को सख्त हिदायत दी है कि उन्हें देश के कानून का पूरी तरह पालन करना होगा। गोयल ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियां बड़ा निवेश करने का घमंड दिखा रही हैं और जान-बूझकर भारतीय कानूनों की धज्जियां उड़ा रही हैं।
पीयूष गोयल ने दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों पर लूट मचाने वाली कीमतों में लिप्त होकर भारतीय कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों ने अपनी पहुंच और आकार का फायदा उठाया है। दुर्भाग्य से भारत आईं कई बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां एक से अधिक बार जान-बूझकर देश के कानूनों का उल्लंघन कर चुकी हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ उनकी कई बार बातचीत हुई है। इनमें से अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनियों में देखा जा रहा है कि वे अपने बड़े आकार की धौंस दिखाती हैं। उनमें घमंड देखा गया है कि शुरुआती दौर में बाजार में वे बड़ी रकम का निवेश करने में सक्षम हैं। ऐसे में उन उत्पादों के बाजार पर कब्जा करने की कोशिश करती रही हैं, जो हमारे पारंपरिक किराना कारोबार का आधार रहा है।