पाक हमले के बाद देश में अफवाहें तेज, सरकार ने कहा- जरूरी सामान की कोई कमी नहीं
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 04:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जवाबी हमला किया। इस बीच देश में युद्ध जैसी स्थिति की आशंका को लेकर कुछ जगहों पर लोगों द्वारा जरूरी सामान की जमाखोरी की जा रही है।
जमाखोरी की जरूरत नहीं: खाद्य मंत्री
केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर बयान जारी करते हुए लोगों से घबराहट में सामान इकट्ठा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा, “देश में जरूरी खाद्य पदार्थों और रोजमर्रा के सामान का भरपूर भंडार है। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।”
राशन का स्टॉक आवश्यकता से कई गुना
जोशी ने बताया कि सरकार के पास खाद्य पदार्थों का स्टॉक जरूरत से कई गुना ज्यादा है और सप्लाई चेन पूरी तरह दुरुस्त है। अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी हिस्से में किसी चीज की कमी नहीं है।
पाकिस्तान के हमलों का जवाब तैयार
गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल और ड्रोन हमले किए। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने 100 से अधिक मिसाइलों और ड्रोन को सफलतापूर्वक हवा में ही मार गिराया।