फार्मा कंपनी Dr Reddy's Laboratories ने लॉन्च की कोरोना की दवा, जानें कीमत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 01:11 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की बड़ी फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's Laboratories) ने कोरोना के मरीजों के लिए फेविपिराविर के जेनिरक वर्जन Avigan को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फेविपिराविर के लिए फ़ूजीफिल्म टोयामा केमिकल के साथ मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए भी हाथ मिलाया है। अब तक कोरोना के इलाज में फेविपिराविर ड्रग काफी कारगर साबित हुई है और कंपनियां इसे कई अलग-अलग नामों से मार्किट में लॉन्च कर चुकी है।

PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले MSN ग्रुप, सिप्ला, हेटेरो, ग्लेनमार्क, सन फार्मा, जेनवर्क्ट फार्मा भी इसे लॉन्च कर चुकी हैं। यह दवा अभी तक मार्किट में  33 रुपये से लेकर 75 रुपये प्रति टैबलेट की कीमत में उपलब्ध है। बीते हफ्ते  MSN ग्रुप ने 'फेविलो' नाम से सबसे सस्ती दवा लॉन्च की थी। 

PunjabKesari
सन फार्मास्‍यूटिकल इंडस्‍ट्रीज ने फ्लुगार्ड (फैविपिराविर) को भारत में 35 रुपये प्रति गोली की रियायती दर लॉन्‍च की है। यह दवाई कोरोना के हल्के लक्षणों के मामले में उपचार के लिए है। फ्लूगार्ड इस हफ्ते बाजार में उपलब्ध होगी। बीडीआर फार्मास्यूटिकल्स ने एंटीवायरस ड्रग फेविपिराविर को लॉन्च किया किया जिसकी एक टैबलेट की कीमत 63 रुपए है। इसके साथ कंपनी ने पेसेंट असिस्टेंट प्रोग्राम भी लॉन्च की है, जिसके तहत जरूरतमंद मरीजों को सब्सिडी कीमत पर दवा मिलेगी।

PunjabKesari
ल्यूपिन ने दवा फेविपिराविर को 'कोविहल्ट' ब्रांड नाम के साथ बाजार में उतारा है। जिसका कोविड- 19 के हल्के और कम गंभीर रोगियों के इलाज के लिए इस दवा का प्रयोग होगा। इसकी कीमत 49 रुपये रखी गई है। ल्यूपिन ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय जानकारी में कहा है कि फेविपिराविर को आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) से अनुमति मिल गई है।

PunjabKesari
ग्लेनमार्क फार्मा ने एंटीवायरल दवा फैबिफ्लू की कीमत में कम की है। पहले इसकी कीमत 103 रुपए थी। अब यह 75 रुपए में मिल रही है। कंपनी ने तीसरे चरण का ट्रायल भी किया जिसके काफी शानदार रिजल्ट देखने को मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Related News