महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED की रडार पर EaseMyTrip, कंपनी ने दी सफाई

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 01:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गुरुवार को ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड (EaseMyTrip) के शेयर कारोबार के दौरान निवेशकों के रडार पर रहे। बीएसई पर कंपनी के शेयर इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान 2% गिरकर ₹11.96 के निचले स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि बाद में इसमें तेजी आई और शेयर ₹12.30 तक चढ़े।

क्यों आई शेयरों में हलचल?

इस उतार-चढ़ाव की वजह ED (प्रवर्तन निदेशालय) की एक बड़ी कार्रवाई रही। एजेंसी ने गुरुग्राम स्थित ईजमाईट्रिप के कार्यालय समेत 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई।

ईडी की जांच ईजमाईट्रिप के प्रमोटर निशांत पिट्टी से जुड़ी कुछ कड़ियों की पड़ताल कर रही है। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट रूप से किसी भी सट्टेबाजी ऐप से अपने जुड़ाव से इनकार किया है।

कंपनी ने क्या कहा?

एक रेगुलेटरी फाइलिंग में ईजमाईट्रिप ने कहा, "पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ईडी ने विभिन्न व्यक्तियों/कॉर्पोरेट संस्थाओं के 50 से अधिक ठिकानों पर तलाशी ली, जिनमें से एक ईजमाईट्रिप का कार्यालय भी शामिल था। कंपनी का महादेव बेटिंग ऐप या किसी अन्य बेटिंग प्लेटफॉर्म से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है। फिर भी हम जांच में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।"

शेयर परफॉर्मेंस 

  • 52 वीक हाई: ₹23.85
  • 52 वीक लो: ₹10.71
  • मार्केट कैप: ₹4,345.04 करोड़

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News