Cement Price: घर बनाना होगा महंगा, बढ़ रही है सीमेंट की डिमांड और कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 05:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में घर बनाने की योजना बना रहे लोगों के लिए चिंता की बात हो सकती है। अगले कुछ महीनों में सीमेंट के दामों में इज़ाफा हो सकता है, क्योंकि देश में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की तेज़ रफ्तार और ग्रामीण व अर्बन हाउसिंग की बढ़ती मांग से सीमेंट की खपत में 7.5% तक की बढ़त का अनुमान जताया गया है। क्रिसिल इंटेलिजेंस की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, बजटीय आवंटन में बढ़ोतरी और बेहतर मानसून की उम्मीदों से मांग में ज़ोरदार उछाल आने वाला है, जिसका सीधा असर सीमेंट की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है। 

पिछला साल रहा सुस्त, अब रफ्तार पकड़ने की उम्मीद

क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 में सीमेंट सेक्टर की मांग में 6.5-7.5% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। FY25 में मांग 4.5-5.5% के बीच रही, जो अपेक्षाकृत कम थी। इसकी वजह आम चुनावों के चलते खर्च में सुस्ती और अधिक बारिश के कारण कंस्ट्रक्शन गतिविधियों पर असर पड़ना रहा। राज्य सरकारों का धीमा खर्च और अर्बन हाउसिंग में मंदी ने भी दबाव डाला।

इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण हाउसिंग होंगे ग्रोथ के इंजन

रिपोर्ट बताती है कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर, जो सीमेंट डिमांड में 29-30% का योगदान देता है, इस साल भी प्रमुख ड्राइवर बना रहेगा। खासकर सड़क, रेलवे, सिंचाई और शहरी बुनियादी ढांचे से मांग को बल मिलेगा। वहीं ग्रामीण हाउसिंग का हिस्सा 32-34% तक रहने की उम्मीद है। पीएम ग्रामीण सड़क योजना, मनरेगा और पीएम आवास योजना - ग्रामीण में बढ़े बजट से ग्रामीण निर्माण गतिविधियों को मजबूती मिलेगी।

अर्बन और कमर्शियल सेगमेंट में दिखेगी रौनक

FY26 में अर्बन हाउसिंग फिर से पटरी पर लौटने को तैयार है। ब्याज दरों में संभावित कटौती और प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी में 45% बजट वृद्धि इसके पीछे प्रमुख कारण हैं। इंडस्ट्रियल और कमर्शियल सेगमेंट में भी 13-15% हिस्सेदारी के साथ स्थिर वृद्धि की उम्मीद जताई गई है, खासकर कमर्शियल रियल एस्टेट और वेयरहाउसिंग डिमांड के चलते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News