सोने ने तोड़ डाले अब तक के सारे रिकॉर्ड! कीमत एक लाख रुपए के पार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 11:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 2025 की शुरुआत से सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वैश्विक आर्थिक स्थिति, डॉलर-रुपये में उतार-चढ़ाव और घरेलू मांग जैसे विभिन्न कारणों से पीली धातु लगातार महंगी होती जा रही है। अब गोल्ड कॉमेक्स में सोने का भाव 3346 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। इसका मतलब यह है कि अब भारत में सोने के आयात पर 1 लाख रुपये से अधिक का खर्च आएगा। 
PunjabKesari
अगर डॉलर के रेट की बात करें तो डॉलर इस समय 86 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। इस हिसाब से प्रति ग्राम कीमत लगभग 9251 होती है। इसके साथ ही इस कीमत पर 7.25 फीसदी का आयात शुल्क लगेगा, जिससे यह कीमत 9922 रुपये हो जाएगी। इसके बाद इस कुल कीमत पर 3 फीसदी जीएसटी भी लगाया जाएगा। इस तरह कुल कीमत 10,220 रुपये प्रति ग्राम हो जाएगी। अगर एक तोला की बात करें तो यह भारत में एक लाख से अधिक की कीमत पर उपलब्ध होगा।

व्यापार युद्ध और मंदी की आशंका
अमेरिका की नई टैरिफ नीति के कारण वैश्विक व्यापार युद्ध का खतरा बढ़ गया है। इससे अर्थव्यवस्था की गति प्रभावित हो सकती है और वैश्विक मंदी की संभावना बढ़ सकती है। ऐसे माहौल में निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं, क्योंकि मंदी के समय में सोना एक विश्वसनीय निवेश माना जाता है। 

रुपए की गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है, जिसके कारण सोने की कीमतें बढ़ रही हैं। जब रुपया कमजोर होता है तो सोने का आयात महंगा हो जाता है। इस वर्ष रुपए में लगभग 4% की गिरावट आई है, जिसके कारण सोना महंगा हो गया है। 

शादी के मौसम में मांग बढ़ रही है
शादी का मौसम नजदीक आ रहा है और इस कारण आभूषणों की मांग बढ़ गई है। मुंबई, दिल्ली और चेन्नई जैसे शहरों के ज्वैलर्स का कहना है कि ऊंची कीमतों के बावजूद बिक्री इसलिए बढ़ रही है क्योंकि लोग सोने को सिर्फ आभूषण नहीं बल्कि निवेश और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं। 

सोना और महंगा होने की संभावना
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध और मंदी की आशंका के कारण इस वर्ष सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। अगर अंतरराष्ट्रीय दरों के हिसाब से गणना की जाए तो भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत 1.10 लाख रुपये तक जा सकती है। विदेशी निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स ने यह अनुमान जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News