Post Office ने लॉन्च किया MIS 2025- ₹9 लाख निवेश के साथ हर महीने मिलेंगे ₹18,350

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 09:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप अपनी कमाई को कहीं सुरक्षित निवेश करके हर महीने फिक्स्ड इनकम पाना चाहते हैं, तो इंडिया पोस्ट की नई 'पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) 2025' आपके लिए जबरदस्त विकल्प साबित हो सकती है। खासकर सीनियर सिटीज़न, गृहणियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों या उन लोगों के लिए जो कम जोखिम वाले विकल्प की तलाश में हैं।

सरकार द्वारा समर्थित इस स्कीम में अब कई बदलाव किए गए हैं, जिससे यह पहले से ज्यादा आकर्षक बन गई है। सबसे बड़ी बात – अब एक साथ ₹9 लाख तक निवेश करने पर हर महीने आपको ₹18,350 तक की इनकम मिल सकती है।

पोस्ट ऑफिस MIS 2025: प्रमुख बातें

  • सुरक्षित और गारंटीड मासिक आय

  • 5 साल की निश्चित अवधि

  • सरकार की गारंटी के साथ पूरी पूंजी सुरक्षित

  • ₹4.5 लाख (सिंगल अकाउंट) और ₹9 लाख (जॉइंट अकाउंट) तक निवेश की सीमा

  • वर्तमान ब्याज दर: 7.4% प्रति वर्ष (मासिक भुगतान)

  • भारत के सभी डाकघरों में उपलब्ध

कैसे ₹9 लाख निवेश पर हर महीने मिलेंगे ₹18,350?

अगर आप जॉइंट अकाउंट में अधिकतम ₹9 लाख जमा करते हैं, तो 7.4% वार्षिक ब्याज के हिसाब से हर महीने आपको मिलेगा:

- ₹5,550 मासिक ब्याज
-5 साल में कुल ₹3,99,600 ब्याज
- त्रैमासिक पेमेंट का विकल्प भी मौजूद

 कौन कर सकता है निवेश?

  • 18 साल से ऊपर का कोई भी भारतीय नागरिक

  • नाबालिगों के लिए अभिभावक के माध्यम से

  • एक से तीन लोगों तक का जॉइंट अकाउंट

 ज़रूरी डॉक्युमेंट्स और प्रोसेस

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • पोस्ट ऑफिस से MIS फॉर्म लेकर भरें

  • नकद या चेक से राशि जमा करें

  • पासबुक तुरंत जारी की जाती है

MIS बनाम अन्य योजनाएं – तुलना में कौन बेहतर?

योजना ब्याज दर मासिक इनकम अवधि जोखिम स्तर
पोस्ट ऑफिस MIS 7.4% हां 5 साल बहुत कम
SBI एफडी 6.5% नहीं 5 साल कम
सीनियर सिटीजन FD 7.5% नहीं 5 साल कम
NSC 7.7% (चक्रवृद्धि) नहीं 5 साल बहुत कम
PPF 7.1% (चक्रवृद्धि) नहीं 15 साल बहुत कम
डेट म्यूचुअल फंड वैरिएबल नहीं फ्लेक्सिबल मध्यम

निवेश से पहले ध्यान दें:

  • ब्याज पर टैक्स देना होगा (इनकम टैक्स स्लैब अनुसार)

  • सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट नहीं मिलती

  • 1 साल के बाद अकाउंट बंद कराया जा सकता है (थोड़ी पेनल्टी के साथ)

  • ऑनलाइन सुविधा नहीं – पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News