Paytm Share: बड़ा अपडेट! कंपनी के CEO ने ₹1,800 करोड़ के 2.1 करोड़ पेटीएम शेयर सरेंडर किए, जानें डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 07:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: डिजिटल पेमेंट की दुनिया में बड़ा नाम बना चुकी पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस से एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कंपनी के फाउंडर, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने स्वेच्छा से अपने 2.1 करोड़ ESOP (कर्मचारी स्टॉक विकल्प) वापस लौटा दिए हैं, जिनकी बाजार मूल्य के हिसाब से कीमत करीब 1,800 करोड़ रुपये आंकी गई है।

क्यों लौटाए गए इतने महंगे शेयर?
बुधवार को कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया गया कि ये सभी ESOP विजय शेखर शर्मा को कंपनी की लिस्टिंग के समय 2019 की स्टॉक विकल्प योजना के तहत मिले थे। अब इन्हें ESOP पूल में वापस डाल दिया जाएगा, जिससे भविष्य में कर्मचारियों को स्टॉक विकल्प देने की संभावनाएं और बढ़ेंगी।

शेयर की कीमत और असर
16 अप्रैल को पेटीएम के शेयर का क्लोजिंग प्राइस ₹864.5 रहा, जिसके आधार पर इन 2.1 करोड़ शेयरों की कुल वैल्यू ₹1,815.45 करोड़ होती है। फाइलिंग के अनुसार, इस कदम से वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ESOP खर्च में एकमुश्त 492 करोड़ रुपये की वृद्धि तो होगी, लेकिन भविष्य में खर्च में समान रूप से कमी आएगी।

ईडी नोटिस के बीच आया है ये फैसला
गौरतलब है कि हाल ही में पेटीएम की मूल कंपनी और उससे जुड़ी इकाइयों को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से फेमा (FEMA) उल्लंघन के आरोप में ₹611 करोड़ का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसमें विजय शेखर शर्मा समेत कई कंपनियों को भी सम्मिलित किया गया था।

क्या है इसका मतलब?
विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला कंपनी में कॉर्पोरेट गवर्नेंस को मजबूत करने, निवेशकों को भरोसा दिलाने और मौजूदा कानूनी हालात में संतुलन बनाने की एक रणनीति हो सकती है। साथ ही यह कदम कर्मचारी हितों को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News