DDA की ''सबका घर आवास योजना 2025'' में बड़ी राहत, फ्लैट की कीमतों में कटौती
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 01:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और निम्न-मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए राहत भरी घोषणा की है। 'सबका घर आवास योजना 2025' के तहत रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही LIG फ्लैट्स की कीमतों में 25% तक की कमी की गई है, जिससे अब फ्लैट्स की कीमत ₹13.30 लाख से शुरू हो रही है।
कहां-कितने फ्लैट और क्या कीमत?
- सिरसपुर, उत्तरी दिल्ली में 624 फ्लैट्स उपलब्ध हैं। फ्लैट्स का आकार 35.76 से 36.39 वर्ग मीटर के बीच है और कीमत ₹13.30 लाख से ₹13.55 लाख के बीच।
- लोकनायकपुरम में 204 फ्लैट्स हैं, जिनका आकार 42 से 44.46 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत ₹20.20 लाख से ₹21.40 लाख तक तय की गई है।
दोनों इलाकों में मेट्रो, सड़क और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे रहने में सहूलियत होगी।
'श्रमिक आवास योजना 2025' में भी राहत
DDA ने 'श्रमिक आवास योजना 2025' में भी रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है, ताकि अधिकतम लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।
DDA का कहना है कि उसका उद्देश्य हर वर्ग के व्यक्ति को किफायती दर पर आवास उपलब्ध कराना है। कीमतों में कटौती और रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाने जैसे कदम कम आय वाले परिवारों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम माने जा रहे हैं।