Paytm Share: वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में जबरदस्त गिरावट, लगा लोअर सर्किट

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत की फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में आज जबरदल्त गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही इसके शेयर 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए। इसके शेयर इस समय 20 अक्टूबर 2023 के 998.30 रुपये के उच्चतम स्तर के मुकाबले 50 फीसदी से भी ज्यादा गिर चुके हैं।

12:09 बजे NSE पर कंपनी के शेयर 4.87 फीसदी की गिरावट के साथ 351.90 पर ट्रेड करते देखे गए, जबकि BSE पर इसी समय 4.92 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। BSE पर फिनटेक फर्म के शेयर 352 रुपए पर ट्रेड करते देखे गए।

लगा लोअर सर्किट

इंट्रा डे ट्रेड के दौरान BSE पर 4.99 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया। NSE पर ये 5 फीसदी तक गिरकर 351.40 के लो लेवल पर आ गए थे। पेटीएम की पेरेंट कंपनी के शेयर आज 358.95 रुपए पर ओपन हुए थे, जबकि पिछले कारोबारी दिन 370.20 रुपए पर बंद हुए थे। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान भी इसके शेयर 358.95 रुपए के हाई लेवल तक ही जा सके।

क्यों गिरे शेयर

माना जा रहा है कि कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता के इस्तीफा देने के बाद शेयरों में गिरावट आई है। 4 मई को एक आधिकारिक बयान में गुप्ता के इस्तीफा देने की जानकारी दी गई थी। वह 31 मई के बाद कंपनी से अलग हो जाएंगे।

बता दें कि गुप्ता वन97 कम्युनिकेशंस में लोन बिजनेस, ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट का संचालन कर रहे थे। RBI की तरफ से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगे बैन के बाद उनके नेतृक्व वाले वर्टिकर पर नेगेटिव असर देखने को मिला। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि भावेश गुप्ता 31 मई 2024 से कंपनी में CEO ऑफिस के लिए एडवाइजर का काम करेंगे और उनका सपोर्ट जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News