Share Market : इस कंपनी के शेयर लेने वाले हुए मालामाल, 17% का जबरदस्त उछाल आया

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 02:51 PM (IST)

बिजनेस डैस्क। इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली आरआर केबल कंपनी ने मार्च तिमाही (जनवरी से मार्च 2025) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी के मुनाफे और रिवेन्यू में आई बड़ी बढ़ोतरी के चलते उसके शेयरों में सोमवार, 5 मई को करीब 17 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। इस शानदार उछाल ने निवेशकों का भरोसा फिर से मजबूत किया है।

मुनाफा 64% बढ़ा, रिवेन्यू में 26% की बढ़ोतरी

मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 64% बढ़कर 129 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं, कंपनी की कुल कमाई (रिवेन्यू) 26.4% बढ़कर 2217 करोड़ रुपए हो गई।

कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में भी 68.6% की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो अब 193.5 करोड़ रुपये हो गया है। ये आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ पहले से बहुत मजबूत हुई है।

कभी था रिकॉर्ड हाई पर, फिर आई गिरावट

* मई 2023 में आरआर केबल का शेयर 1903.30 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
* लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट शुरू हुई और अप्रैल 2024 में यह 750.50 रुपये तक गिर गया, जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर रहा।
* हालांकि, निचले स्तर से 56% की शानदार रिकवरी देखने को मिली है, जो निवेशकों के लिए राहत की खबर है।


वायर और केबल से आता है सबसे ज्यादा बिजनेस

आरआर केबल का 88% रिवेन्यू केवल वायर और केबल से आता है। इसका मतलब है कि कंपनी का मुख्य कारोबार इन्हीं उत्पादों पर निर्भर करता है। कॉपर की बढ़ती कीमतें और कंपनी द्वारा अपनी उत्पादन क्षमता में किया गया विस्तार इसके मुनाफे में बढ़ोतरी की अहम वजह रही है।

FMEG (पंखे और स्विच) से भी हुआ फायदा
आरआर केबल का फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (FMEG) डिविजन, जिसमें पंखे, स्विच, आदि शामिल हैं, उसने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस डिविजन की ग्रोथ 13% दर्ज की गई है।

निवेशकों के लिए क्या मतलब है ये तेजी?

आरआर केबल में आई यह तेजी इस बात का संकेत है कि कंपनी अब मजबूत स्थिति में लौट रही है। जिन निवेशकों ने निचले स्तर पर इस शेयर को खरीदा था, उन्हें अब बड़ा फायदा हो रहा है। कंपनी के मजबूत नतीजे यह दिखाते हैं कि आने वाले दिनों में भी इसमें अच्छी ग्रोथ की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News