झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में तेजी, दे चुका है 1113% रिटर्न
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 02:07 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल मल्टीबैगर स्टॉक एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में एक बार फिर हलचल दिखने लगी है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 3% तक की तेजी देखने को मिली, जिसकी वजह 1663 करोड़ रुपए की नई परियोजना हासिल करना है। यह मल्टीबैगर स्टॉक 2025 में अब तक 24% टूट चुका है लेकिन पिछले 5 वर्षों में 1100% से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है। हालिया गिरावट के बाद ब्रोकरेज फर्मों को इसके वैल्यूएशन आकर्षक लग रहे हैं और वे इसमें आगे तेजी की उम्मीद कर रहे हैं।
बीएसई में आज शुक्रवार को एनसीसी लिमिटेड के शेयर 213.35 रुपए के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 2.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 217.95 रुपए के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा है। कंपनी का मार्केट कैप ₹13,128 करोड़ है। रेखा झुनझुनवाला के पास दिसंबर 2024 तिमाही में एनसीसी लिमिटेड के 6.67 करोड़ शेयर या 10.63% फीसदी हिस्सेदार थी। झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में एनसीसी लिमिटेड लंबे समय से है।
बता दें, एनसीसी लिमिटेड की तरफ से 15 मई 2025 को तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाएगा। कंपनी की तरफ से डिविडेंड का भी ऐलान संभव है।
कंपनी ने एक्सचेंज को क्या बताया है?
एनसीसी लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि अप्रैल 2025 के महीने में कंपनी को 1663 करोड़ रुपए (जीएसटी छोड़कर) का काम मिला है। इसमें से 1082 करोड़ रुपए का काम बिल्डिंग डिविजन का है। वहीं, 581 करोड़ रुपए का काम ट्रांसपोर्टेशन डिविजन का है। कंपनी को यह काम सरकार, प्राइवेट कंपनियों से मिला है।
ब्रोकरेज की राय
ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, NCC स्टॉक का शॉर्ट-टर्म करेक्शन जल्द खत्म हो सकता है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है और इसका टार्गेट प्राइस ₹239 रखा है। ब्रोकरेज के अनुसार, NCC के पास बिल्डिंग सेगमेंट में प्रोजेक्ट निष्पादन का मजबूत अनुभव है. वित्त वर्ष 2018-24 के दौरान कंपनी का वार्षिक राजस्व वृद्धि दर (CAGR) 16% रही और EBITDA मार्जिन 9-10% के स्थिर स्तर पर बना रहा। सितंबर 2024 तक कंपनी के पास ₹52,400 करोड़ का ऑर्डर बैकलॉग था। हालांकि, भुगतान से जुड़ी समस्याओं के कारण कंपनी का वर्किंग कैपिटल वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाजी में बढ़कर 95 दिन हो गया, जो FY24 में 52 दिन था।