Pension की No Tension, एक निवेश, जिंदगी भर कमाई, जानें क्या है खास योजना
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 05:19 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः हर व्यक्ति चाहता है कि रिटायरमेंट के बाद उसे हर महीने पेंशन मिलती रहे, ताकि बुढ़ापे में उसे और उसके परिवार को किसी आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने न्यू जीवन शांति योजना पेश की है। इस योजना में एकमुश्त निवेश कर जीवनभर पेंशन पाने की सुविधा मिलती है।
क्या है LIC न्यू जीवन शांति योजना?
LIC की न्यू जीवन शांति योजना को प्लान 758 के नाम से भी जाना जाता है। यह एक डेफर्ड एन्युइटी स्कीम है, जिसमें निवेशक को एक बार में तय राशि जमा करनी होती है। इसके बाद तय अवधि पूरी होने पर नियमित पेंशन मिलती है। निवेशक अपनी जरूरत के अनुसार यह तय कर सकता है कि पेंशन 1 साल, 2 साल या अधिकतम 12 साल बाद शुरू करनी है। इस योजना में कम से कम एक साल का इंतजार अनिवार्य है। जितनी लंबी अवधि तक पेंशन को टालकर रखा जाता है, उतना ही निवेश पर रिटर्न बढ़ता है।
लोन और सुरक्षा की सुविधा
अगर निवेशक को अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है, तो वह निवेश के सिर्फ 3 महीने बाद इस पॉलिसी पर लोन ले सकता है। योजना में निवेश के लिए न्यूनतम उम्र 30 साल और अधिकतम 79 साल तय की गई है। पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में जमा की गई राशि पूरी तरह सुरक्षित रहती है और नॉमिनी को ब्याज सहित वापस कर दी जाती है।
₹1 लाख सालाना पेंशन के लिए कितना निवेश जरूरी?
अगर कोई निवेशक इस योजना के तहत सालाना ₹1,00,000 की पेंशन चाहता है, तो उसे करीब ₹8 लाख रुपए एकमुश्त निवेश करने होंगे। इसके लिए पेंशन की शुरुआत 12 साल बाद करनी होगी। इस लॉक-इन अवधि के दौरान निवेश की गई राशि पर ब्याज जुड़ता रहता है, जिससे भविष्य में तय पेंशन मिलती है।
किसके लिए है यह योजना?
न्यू जीवन शांति योजना उन लोगों के लिए खास मानी जा रही है, जो रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित, तय और बिना जोखिम वाली पेंशन चाहते हैं।
