तेजस एक्सप्रेस के लिए बना नई तकनीक वाला इंजन, 160 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 08:45 PM (IST)

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के चितंरजन रेल इंजन कारखाने में तेजस ट्रेन के नयी तकनीक वाले इंजन बनकर तैयार हो गये हैं। चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा ने पहले दो इंजनों के जोड़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये इंजन ‘पुश पुल' तकनीक पर आधारित हैं। इस तकनीक के कारण ट्रेन की गति कम समय में बढ़ाई या घटाई जा सकती है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि
Yet another significant push to PM @NarendraModi ji's 'Make in India' & Aatmanirbhar Bharat initiatives!
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 2, 2020
Railways unveils the first batch of indigenously manufactured Tejas Express locos for 'push-pull' operations. These are highly advanced & energy-efficient locos. pic.twitter.com/NG231ziTmF
इसमें एक इंजन ट्रेन के आगे रहता है जो एयरोडायनेमिक आकार में होता है। कोच के पीछे लगने वाले इंजन का आकार सपाट होता है। यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से चल सकती है। यह इंजन इंसुलेटेड गेट बायपोलर ट्रांजिस्टर (आईजीबीटी) प्रोपल्शन सिस्टम पर आधारित है।