Goldman Sachs new Report on Gold Rate: 50,000 नहीं, ₹1.36 लाख हो सकता है गोल्ड! गोल्डमैन सैक्स की नई रिपोर्ट में दावा
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 11:34 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले दिनों जहां सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए जा रहे थे कि सोने की कीमतें 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गिर सकती हैं, वहीं हकीकत में इसके उलट एक बड़ा उछाल देखने को मिला है। अब, वैश्विक निवेश फर्म Goldman Sachs की नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोना आने वाले समय में ऐतिहासिक ऊंचाइयों को छू सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर और मंदी की आशंकाओं के चलते 2025 के अंत तक सोने का भाव 4500 डॉलर प्रति आउंस (लगभग ₹1.36 लाख प्रति 10 ग्राम) तक जा सकता है।
तीसरी बार टारगेट प्राइस बढ़ा
Goldman Sachs ने इस साल तीसरी बार सोने का टारगेट प्राइस बढ़ाया है। शुरुआत में यह टारगेट 3300 डॉलर था, जिसे बाद में 3700 डॉलर प्रति आउंस कर दिया गया है। अब दीर्घकालिक अनुमान 4500 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच चुका है।
ट्रेड वॉर और ग्लोबल टेंशन बना कारण
अमेरिकी राष्ट्रपति की चीन के प्रति आक्रामक नीति और दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के चलते ट्रेड वॉर गहराता जा रहा है। इस अनिश्चितता में निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में गोल्ड को चुन रहे हैं, जिससे इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है।
Gold ETF ने भी दिखाया दम
बीते सप्ताह Gold ETF ने पहली बार 3200 डॉलर प्रति आउंस का स्तर पार किया। मौजूदा वैश्विक तनाव के चलते गोल्ड ईटीएफ का रेट बढ़कर 3245.69 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गया। इससे साफ है कि फिजिकल और एक्सचेंज-ट्रेडेड गोल्ड की डिमांड में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
आज का सोने का रेट
- स्पॉट गोल्ड: 0.4% की गिरावट के बाद 3223.67 डॉलर प्रति आउंस
- यूएस गोल्ड फ्यूचर: 0.1% की गिरावट के साथ 3240.90 डॉलर प्रति आउंस