ट्रेन में ATM: रेल यात्रा में अब नहीं होगी कैश की टेंशन, चलती ट्रेन में ATM से निकाल सकेंगे पैसे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 02:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को एक नई और सुविधाजनक सुविधा दी है। अब, ट्रेन में सफर करते समय कैश खत्म होने की टेंशन खत्म। रेलवे ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस को देश की पहली ऐसी ट्रेन बना दिया है, जिसमें एटीएम की सुविधा प्रदान की गई है। यह एटीएम ट्रेन के एसी कोच में लगाया गया है, जिससे यात्रियों को चलती ट्रेन में ही कैश निकालने की सुविधा मिलती है।

चलती ट्रेन में भी अब निकाल सकेंगे कैश

इस एटीएम को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है ताकि यह ट्रेन की पूरी रफ्तार में भी सही तरीके से काम करे। इसके अलावा, सुरक्षा के लिहाज से इस एटीएम पर चौबीसों घंटे सीसीटीवी निगरानी भी रखी जाएगी। इस पहल को भुसावल रेलवे डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी में शुरू किया गया है और इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। यदि यह सुविधा यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स प्राप्त करती है, तो भविष्य में अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों में भी एटीएम लगाए जा सकते हैं।

सिर्फ कैश नहीं, मिलेंगी और भी बैंकिंग सुविधाएं

पंचवटी एक्सप्रेस की सभी 22 बोगियां वेस्टिब्यूल से जुड़ी हुई हैं, जिससे किसी भी डिब्बे का यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। खास बात यह है कि यही ATM अब मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी उपलब्ध रहेगा, क्योंकि दोनों ट्रेनों में एक ही रैक का उपयोग किया जाता है। इस एटीएम से यात्री केवल नकदी नहीं निकाल सकेंगे, बल्कि वे चेक बुक मंगवाने, अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने और अन्य बैंकिंग सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।

सुरक्षा के प्रबंधों के तहत ATM में शटर सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी, और तकनीकी सुरक्षा उपाय लगाए गए हैं, ताकि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सके। पंचवटी एक्सप्रेस मुंबई से मनमाड़ के बीच सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में अपनी यात्रा पूरी करती है, जो 4 घंटे 35 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करती है और यह मुम्बईवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण लाइफलाइन मानी जाती है।

यदि यह नई सुविधा यात्रियों के बीच सफल रहती है, तो भारतीय रेलवे अन्य ट्रेनों में भी इस तरह की सुविधाएं शुरू करने पर विचार करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News