3000 रुपए में सालभर फ्री टोल यात्रा! सरकार की नई नीति में आम जनता को बड़ी राहत
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 11:57 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार ने देशभर के नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे में टोल संबंधी समस्याओं का समाधान निकालते हुए नई टोल नीति को अंतिम रूप दे दिया है। इस नीति के जरिए आम लोगों को करीब 50% तक टोल राहत मिलने वाली है। साथ ही सालाना मात्र ₹3000 में अनलिमिटेड हाईवे यात्रा की सुविधा देने की तैयारी है।
क्या मिलेगा आम लोगों को फायदा?
₹3000 में सालाना पास: इस पास से पूरे साल देशभर के नेशनल हाईवे और राज्यों के एक्सप्रेस वे पर असीमित सफर किया जा सकेगा, बिना अतिरिक्त टोल के।
अलग से पास नहीं लेना होगा: टोल की राशि फास्टैग अकाउंट से ही कटेगी।
कोई दूरी की सीमा नहीं: आप कितनी भी बार यात्रा करें, कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।
सरकार और कंपनियों को क्या होगा फायदा?
- मौजूदा ठेकेदारों (कंसेशनरों) को होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार तय फॉर्मूले के तहत करेगी।
- सभी टोल कलेक्शन डिजिटल और ट्रैक किए जा सकेंगे, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी।
- 98% तक सटीकता के साथ पायलट प्रोजेक्ट सफल रहे हैं, जिससे डिजिटल टोलिंग को बढ़ावा मिलेगा।
शुरुआत कहां से?
नई टोल नीति की शुरुआत दिल्ली-जयपुर हाईवे से किए जाने की संभावना है। शुरुआत भारी वाहनों और खतरनाक सामग्री ले जाने वाले ट्रकों से की जाएगी।