Indian Rupee stronger: रुपए ने पकड़ी रफ्तार, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुई भारतीय करेंसी
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 10:58 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 25 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.08 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी प्रवाह से इसे बल मिला। अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते से भारत की रणनीतिक बढ़त और बढ़ेगी।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.17 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 85.19 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर आ गया। हालांकि फिर वापसी करता हुआ 85.08 प्रति डॉलर पर कारोबार करने लगा जो पिछले बंद भाव से 25 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.33 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.75 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत चढ़कर 66.91 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 8,250.53 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
रुपए मजबूत होने से भारत को क्या होगा फायदा?
रुपए में मजबूती से भारत को आयात बिल कम होगा। रुपया मजबूत होने से पेट्रोल, डीजल, गैस जैसे ईंधन सस्ते हो सकते हैं। मोबाइल, लैपटॉप, गाड़ियां और दूसरी विदेशी चीजों की कीमत कम होंगी। कुल मिलाकर महंगाई में कमी आएगी। सरकार और कंपनियों को अगर विदेशी मुद्रा में लोन लेना या चुकाना हो, तो मजबूत रुपया इस बोझ को हल्का करता है। विदेश घूमना (Tourism) और विदेशों में पढ़ाई करने वाले छात्रों का खर्च कम होगा। निवेशकों का भरोसा भारतीय अर्थव्यव्स्था पर बढ़ेगा।