Multibagger Stock: निवेशकों के 5 हजार बने 9 लाख! इस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के शेयर ने दिया चौंकाने वाला रिटर्न

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 11:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: स्टॉक मार्केट में निवेश करने का सबसे बड़ा खेल सही समय पर सही स्टॉक पकड़ने का है। अगर आप वक़्त रहते किसी छुपे हुए हीरे को पहचान लेते हैं, तो मामूली निवेश भी बेशुमार मुनाफा दे सकता है। एक ऐसा ही स्टॉक है Shilchar Technologies, जिसने बीते कुछ सालों में निवेशकों की किस्मत बदल दी है। किसी को उम्मीद भी नहीं रही होगी कि एक ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी इतनी तेज़ी से दौड़ेगी, लेकिन इसने जो रिटर्न दिया है, वह सचमुच होश उड़ाने वाला है।

क्या करती है Shilchar Technologies?

यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम और पावर सेक्टर के लिए ट्रांसफॉर्मर बनाने का काम करती है। 1990 में शुरू हुई इस कंपनी ने धीरे-धीरे अपना भरोसेमंद नाम बनाया है। आज इसका मार्केट कैप करीब 5000 करोड़ रुपये के आसपास है।

5 साल में 18,000% से ज्यादा का रिटर्न!

24 अप्रैल 2020 को इस शेयर की कीमत सिर्फ 36.75 रुपये थी। आज यह स्टॉक 6677 रुपये के पार है। यानी, अगर आपने पांच साल पहले इसमें केवल 5000 रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 9 लाख रुपये से ज्यादा होती! इस दौरान कंपनी के स्टॉक ने 18,069% से भी ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

हालिया प्रदर्शन

हालांकि, इस साल अब तक स्टॉक में करीब 17% की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन पिछले एक महीने में ही 27% की तेजी ने निवेशकों को फिर से इसकी ओर आकर्षित किया है। कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि कंपनी स्टॉक स्प्लिट करती है, तो खुदरा निवेशकों के लिए इसमें एंट्री लेना और आसान हो जाएगा।

डिविडेंड और बोनस का डबल धमाका

रिटर्न के साथ-साथ कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देकर भी खुश किया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया गया है, जो पिछले साल के बराबर है। यही नहीं, कंपनी ने अब बोनस शेयर भी देने की घोषणा की है—हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा। रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन निवेशकों में इसे लेकर उत्साह चरम पर है।

दमदार तिमाही नतीजे

मार्च 2025 तिमाही के आंकड़े भी शानदार रहे हैं। कंपनी का रेवेन्यू 120% की छलांग लगाकर 231.86 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि शुद्ध मुनाफा 121% बढ़कर 55.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News