अब Dogecoin से भी खरीदे जा सकेंगे टेस्ला मर्चेंडाइज

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 05:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला की मर्केंडाइज क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin (DOGE) से भी खरीद सकते हैं। इसका ऐलान होते ही इसके भाव आज (14 जनवरी) तेजी आई है। डॉजक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी ने 25 फीसदी की छलांग लगाई है। दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि टेस्ला के मर्केंडाइज की खरीद के लिए डॉजक्वाइन को स्वीकार किया जा रहा है। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि टेस्ला की वेबसाइट पर अब Dogecoin के बदले में सामान की बिक्री भी शुरू हो गई है।

PunjabKesari

यदि आप भी क्रिप्टो में निवेश करके पैसा कमाना चाहते हैं तो WAZIRX (वजीर एक्स) लिंक पर क्लिक करें।

PunjabKesariइस खबर के बाद डॉजक्वाइन की कीमत बीते 24 घंटे में 0.1623 डॉलर से उछलकार 0.2029 डॉलर पहुंच गई है।

बता दें कि टेस्ला ने साल 2021 की शुरुआत में 1.5 बिलियन डॉलर की बिटकॉइन खरीदने की घोषणा की थी। तब टेस्ला ने कहा था कि वह भविष्य में बिटकॉइन को कारों की बिक्री के लिए भुगतान के तौर पर स्वीकार करेगी लेकिन तीन महीने के भीतर ही एलन मस्क ने अपना फैसला बदलते हुए कहा था कि टेस्ला कंपनी क्रिप्टो में भुगतान नहीं लेगी। उन्होंने जलवायु चिंताओं के कारण बिटक्वॉइन लेने से इनकार किया था। मस्क ने कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी का आइडिया बहुत ही शानदार है और इसका भविष्य भी काफी उज्जवल है लेकिन इसका हमारे पर्यावरण पर बहुत ही बुरा असर हो रहा है। उन्होंने कहा था कि टेस्ला अब बिटक्वॉइन में कार नहीं बेचेगी लेकिन अब उन्होंने दोबारा कहा कि टेस्ला की मर्केंडाइज क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin से खरीद सकते हैं।

बिली मार्कस और जैक्सन पामर ने बनाया था डॉजक्वाइन 
बता दें कि डॉजक्वाइन एक क्रिप्टोकरेंसी है, जिसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और जैक्सन पामर ने बनाया था, जिन्होंने भुगतान प्रणाली बनाने का फैसला किया था। लगभग 113 बिलियन सिक्कों का खनन पहले ही किया जा चुका है। इसके अलावा, मस्क ने पहले पुष्टि की कि कंपनी ‘सबसे अधिक संभावना’ है कि क्रिप्टोकरेंसी खनन के लिए उपयोग किए जाने वाले ऊर्जा मिश्रण में सुधार पर कुछ उचित परिश्रम के बाद बिटकॉइन भुगतान फिर से शुरू करने जा रही है।

क्रिप्टो करेंसी संबंधी खबरों के लिए पंजाब केसरी के पेज को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और एप डाऊनलोड करें

डिस्क्लेमर- यह खबर पाठकों को सिर्फ क्रिप्टो करंसी की जानकारी देने के लिए है। क्रिप्टो करेंसी में क्रिप्टो निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। इसमें निवेश करने से पहले अच्छे निवेश सलाहकार की मदद जरूर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News