लगातार तीसरे दिन उछला बाजार, फेड रिजर्व की दर कटौती से निवेशकों का भरोसा बढ़ा, जानिए और भी बड़े कारण
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 03:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार, 18 सितंबर को लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 320 अंकों की तेजी के साथ 83,013 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी में भी 93 अंकों की मजबूती रही, ये 25,423 के लेवल पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स लगभग 450 अंकों की छलांग लगाकर 83,141.21 के स्तर तक पहुंच गया, जबकि निफ्टी 115 अंकों की मजबूती के साथ 25,448.95 पर कारोबार करता दिखा। पिछले 14 कारोबारी दिनों में निफ्टी 1,000 अंक से ज्यादा चढ़ चुका है। आज की तेजी में सबसे बड़ा योगदान आईटी और बैंकिंग शेयरों का रहा।
तेजी के पीछे ये 6 बड़े कारण.....
फेडरल रिजर्व की राहत – अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है और आगे दो और कटौती के संकेत दिए हैं। इससे विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने और रुपये के मजबूत होने की उम्मीद है।
ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेत – एशियाई बाजारों (जापान, साउथ कोरिया, शंघाई) में तेजी ने भारतीय बाजार को भी सहारा दिया।
क्रूड ऑयल सस्ता – ब्रेंट क्रूड 0.16% फिसलकर 67.86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जिससे भारत का इंपोर्ट बिल कम होगा और महंगाई पर दबाव घटेगा।
वोलैटिलिटी इंडेक्स में गिरावट – इंडिया VIX 2.76% टूटकर 9.96 पर आ गया, जो बाजार की स्थिरता को दर्शाता है।
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद – दोनों देशों के बीच टैरिफ मसलों पर बातचीत से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
आईटी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी – फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद आईटी सेक्टर में तेजी लौटी और निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.5% उछलकर 37,006 तक पहुंच गया।