Ford की कारों में आई बड़ी खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई एक लाख से ज्यादा गाड़ियां
punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिका की बड़ी कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर ने गाड़ियों में आई खराबी की वजह से ग्राहकों से करीब एक लाख कारें वापस मंगाने के लिए रिकॉल जारी किया है। फोर्ट की तरह से ये सप्ताह में जारी किया गया दूसरा रिकॉल है। रिकॉल ऑर्डर संदिग्ध वाहनों में संभावित आग के जोखिमों की जांच के लिए जारी किया गया है। इससे पहले 60,000 कारों की जांच के लिए इसी तरह का रिकॉल ऑर्डर जारी किया गया था।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, डीलरों को इंजन शील्ड और ग्रिल शटर को ठीक करने के लिए कहा जा रहा है ताकि इस समस्या से बचा जा सके। अब तक, इस संभावित आग जोखिम के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ये है कारों में खराबी
फोर्ड के लेटेस्ट रिकॉल में 2020 और 2022 के बीच निर्मित हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड इंजन के साथ फोर्ड एस्केप, मावेरिक और लिंकन कॉर्सयर जैसी कारें शामिल है। संभावित समस्या ऐसी स्थिति से संबंधित है जहां इंजन फेल होने के मामले में इंजन का तेल और भाप निकल सकता है और अगर इग्निशन सोर्स के पास ये तेल पहुंच तो इंजन में आग भी लग सकती है।
कंपनियां जारी कर रहीं सेफ्टी रिकॉल
देश के ऑटोमोटिव सेफ्टी रेगुलेटरी बॉडी मॉडल वाली कंपनियों के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है। इस वजह से कंपनियां अब जोखिम लेने से बच रही हैं और चेक करने के लिए रिकॉल ऑर्डर जारी करने में काफी सक्रिय हो गई हैं। ऐसे लगभग सभी मामलों में ये जांच होती है और यदि आवश्यक हो तो मरम्मत भी जाती है।
कुछ दिन पहले भी किया था रिकॉल
इससे कुछ दिन पहले फोर्ड मोटर ने ग्राहकों से करीब 30 लाख कारों को वापस बुलाया था। बताया जा रहा है कि कंपनी ने यह फैसला कारों में आई बड़ी खराबी की वजह से लिया है। अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) के मुताबिक, जिन कारों में खराबी का पता लगा है, वे सभी कारें 2013 और 2021 के बीच बनाई गई थीं। इसमें कई मॉडल शामिल थे।