एमएंडबी इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर सपाट शुरुआत के बाद करीब आठ प्रतिशत चढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक एमएंडबी इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर ने बुधवार को बाजार में सपाट शुरुआत की और 385 रुपए के निर्गम मूल्य के बराबर सूचीबद्ध हुआ। एनएसई पर कंपनी का शेयर 385 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 7.74 प्रतिशत चढ़कर 415.60 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया। बीएसई पर इसने 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 386 रुपए पर कारोबार शुरू किया। बाद में यह 7.45 प्रतिशत बढ़कर 413.70 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार मूल्यांकन बीएसई पर 2,379.94 करोड़ रुपए रहा।

एम एंड बी इंजीनियरिंग के 650 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 36.2 गुना अभिदान मिला था। इसके लिए मूल्य दायरा 366-385 रुपए प्रति शेयर था। यह आईपीओ 275 करोड़ रुपए के नए शेयरों और प्रवर्तकों द्वारा 375 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। 

एम एंड बी इंजीनियरिंग लिमिटेड ने बड़े (एंकर) निवेशकों से पिछले सप्ताह करीब 292 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल विनिर्माण सुविधाओं के लिए उपकरण तथा मशीनरी खरीदने, ऋण के भुगतान, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News