Share market Today, Sensex: इन 4 कारणों के चलते शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 01:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों (Share Market) में बुधवार, 26 नवंबर को जबरदस्त तेजी लौटी। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही शुरुआती कारोबार में करीब 0.7% तक उछले। बाजार में व्यापक खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ गए। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

खबर लिखे जाने के समय सेंसेक्स लगभग 909.72 अंक (1.08%) की तेजी के साथ 85,496.73 पर और निफ्टी 281.80 (1.09%) अंक उछलकर 26,166.60 के स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: सेंसेक्स 728 अंक चढ़ा, निफ्टी 26100 के पार 

Share Market में आई तेजी के पीछे चार बड़े कारण....

1. अमेरिका में रेट कट की उम्मीदें

अमेरिका में खुदरा बिक्री उम्मीद से कमजोर रही और कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई। इससे संकेत मिले हैं कि फेडरल रिजर्व दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। दो फेड अधिकारियों के नरम रुख ने भी उम्मीदें बढ़ा दीं। अमेरिका में रेट कट की संभावना से IT और मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा फायदा में रहे, आईटी में 0.8% और मेटल स्टॉक्स में 1.7% की तेजी देखने को मिली।

ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील बैंकिंग, फाइनेंशियल्स, ऑटो, रियल्टी और PSU बैंक इंडेक्स भी 0.5%–1% तक चढ़े।

2. विदेशी निवेशकों की खरीदारी

मंगलवार के सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 785 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की।
घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी 3,912 करोड़ रुपए की मजबूत खरीदारी की। इससे बाजार सेंटिमेंट को बड़ा सपोर्ट मिला।

यह भी पढ़ें: निवेशकों को 4 लाख करोड़ का फायदा, क्या अमेरिका से आने वाली है गुड न्यूज?

3. हैवीवेट शेयरों में मजबूती

मार्केट की तेजी में HDFC Bank, ICICI Bank और Reliance Industries जैसे हैवीवेट स्टॉक्स ने अहम भूमिका निभाई। इन शेयरों में करीब 1% की बढ़त ने निफ्टी को मजबूत आधार दिया।
इंडिया VIX भी आज 3.3% गिरकर 11.84 पर आ गया, जो मार्केट की अस्थिरता कम होने का संकेत है।

4. क्रूड ऑयल के दाम में तेज गिरावट

ग्लोबल मार्केट में क्रूड तेल की कीमतें बड़ी गिरावट के साथ 22 अक्टूबर के निचले स्तर पर पहुंच गईं।
ब्रेंट क्रूड 63 डॉलर से नीचे फिसलकर 62.48 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 57.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अमेरिका द्वारा रूस पर लगे कुछ प्रतिबंधों में नरमी के संकेत के बाद सप्लाई बढ़ने की उम्मीद बनी, जिसका सकारात्मक असर भारतीय बाजार पर पड़ा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News