MCX Share Price Target: MCX का शेयर पहली बार ₹10000 के पार, कहां तक जाएगी कीमत?

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 01:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) का शेयर बुधवार को इतिहास रचते हुए पहली बार 10,000 रुपए के पार पहुंच गया। बीएसई पर शेयर 3% से अधिक तेजी के साथ 10,247 रुपए तक चढ़ा। कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है और इस दौरान स्टॉक करीब 5% उछला है।

ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी उछाल

इस हफ्ते शुरू से ही शेयर में तेज ट्रेडिंग देखने को मिली। सिर्फ आज सुबह के सत्र में ही 2 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ। मंगलवार को यह आंकड़ा 3 लाख शेयरों तक पहुंच गया था यानी दो दिनों में जितना कारोबार हुआ, वह लगभग पूरे महीने के औसत वॉल्यूम 5 लाख शेयरों के बराबर है। इससे निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी साफ दिख रही है।

              यह भी पढ़ें: Share market Today, Sensex: इन 4 कारणों के चलते शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी

MCX Share price target

इस महीने की शुरुआत में UBS ने MCX के शेयर का टार्गेट बढ़ाकर 12,000 रुपए कर दिया था जो मौजूदा भाव से 20% से अधिक अपसाइड दिखाता है।

तिमाही नतीजों ने बढ़ाया भरोसा

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में 28.54% की मजबूत मुनाफे की वृद्धि दर्ज की।

  • Q2 प्रॉफिट (FY26): 197.47 करोड़ रुपए
  • Q2 प्रॉफिट (FY25): 153.62 करोड़ रुपए

      यह भी पढ़ें: Stock Market Today: सेंसेक्स 728 अंक चढ़ा, निफ्टी 26100 के पार 

मार्केट कैप 52,000 करोड़ के करीब

आज का ओपनिंग प्राइस 9875.25 रुपए रहा, जबकि पिछला बंद 9871.65 रुपए था। इस साल अब तक कंपनी का शेयर 60% की तेजी दिखा चुका है। MCX का मार्केट कैप अब बढ़कर लगभग 52,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इसका 52-हफ्ते का लो 4,410.10 रुपए है यानी सालभर में शेयर ने दोगुना से भी अधिक रिटर्न दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News