Metal Stocks: सरकार के संकेत से मेटल शेयर चमके, 4% तक उछले स्टॉक
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 03:25 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः आज (26 नवंबर) को मेटल कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। SAIL, JSW स्टील, वेदांता, हिंद कॉपर सहित कई दिग्गज स्टॉक्स ट्रेडिंग के दौरान 4% तक बढ़े। इसके दम पर निफ्टी मेटल इंडेक्स 2% उछलकर 10,267 तक पहुंच गया। दो दिनों में यह इंडेक्स कुल 2.5% चढ़ चुका है। मेटल शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब स्टील सेक्रेटरी ने संकेत दिया कि सरकार स्टील आयात पर सेफगार्ड ड्यूटी को लेकर जल्द ही फैसला ले सकती है।
यह भी पढ़ें: MCX Share Price Target: MCX का शेयर पहली बार ₹10000 के पार, कहां तक जाएगी कीमत?
इस तेज रैली के पीछे तीन बड़े कारक रहे....
1. स्टील आयात पर सेफगार्ड ड्यूटी की वापसी के संकेत
स्टील मंत्रालय के सेक्रेटरी संदीप पौंड्रिक ने कहा है कि सरकार कुछ स्टील उत्पादों पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने पर “निकट भविष्य” में फैसला कर सकती है। DGTR ने तीन साल की सेफगार्ड ड्यूटी की सिफारिश की है, और इस पर विचार शुरू हो चुका है। यह बयान आते ही मेटल स्टॉक्स में तेजी बढ़ गई।
2. RBI से रेट कट की उम्मीद
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने ब्याज दरों में कटौती की “स्पष्ट गुंजाइश” का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर MPC मीटिंग के बाद आए डेटा ने रेट कट की संभावनाओं को कमजोर नहीं किया है। दिसंबर की बैठक में रेट कट की संभावना ने बाजार सेंटीमेंट को मजबूत किया और मेटल स्टॉक्स को बल दिया।
यह भी पढ़ें: Share market Today, Sensex: इन 4 कारणों के चलते शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी
3. अमेरिका में भी दरें घटने की संभावना
अमेरिकी फेड दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। US में रेट कट होने पर ग्लोबल फंड्स की लागत कम होती है और भारत जैसे ग्रोथ मार्केट में निवेश बढ़ सकता है, जिससे मेटल सेक्टर को सपोर्ट मिलता है।
किन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी?
- Lloyds Metals & Energy: सबसे अधिक 4% उछलकर 1,239 रुपए
- SAIL, JSW Steel, Jindal Stainless: 3% से अधिक चढ़े
- Hindustan Copper: लगभग 3% ऊपर
- Jindal Steel & Power, NALCO, NMDC, Tata Steel: 2% तक बढ़त
- Vedanta, Hindustan Zinc, Hindalco: 1% से अधिक मजबूत
- Adani Enterprises: 0.6% ऊपर
- Welspun Corp: हल्की गिरावट, एकमात्र लाल निशान वाला स्टॉक
