iPhone के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, इस वजह से नए मॉडल्स की डिलीवरी में होगी देर
punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 01:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप अपने लिए iPhone 14 सीरीज के iPhone 14 Pro और Pro Max स्मार्टफोन लेना चाहते तो बता दें, फिलहाल चीन में iPhone कारखाने बंद कर दिए गए हैं। कारखानों के बंद होने के पीछे कोरोना महामारी को कारण बताया जा रहा है। कारखानों के बंद होने की वजह से अब आपको नए iPhone के लिए 5 दिनों से लेकर 25 दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है।
एप्पल इंक ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि उन्हें अपने ताजा आईफोन मॉडल को पाने के लिए कुछ लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि मध्य चीन में ठेकेदार फर्म के कारखाने पर कोविड संबंधी अंकुश लगाए जाने से कंपनी का उत्पादन प्रभावित हुआ है।
कंपनी ने यह घोषणा करते हुए और अधिक ब्योरा नहीं दिया। कंपनी ने हालांकि कहा कि झेंगझोऊ में फॉक्सकॉन द्वारा संचालित संयंत्र काफी कम क्षमता पर काम कर रहा है। कंपनी ने कहा- पहले लगाए अनुमान की तुलना में आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की आपूर्ति काफी कम रहेगी। कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को इस नए उत्पाद के लिए लंबा इंतजार करना होगा।