Apple iPhone: ट्रेड वॉर के बीच एप्पल ने बदली रणनीति, चीन को बड़ा झटका

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 01:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के बीच टेक दिग्गज एप्पल (Apple) ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी की योजना है कि अगले साल तक अमेरिका में बिकने वाले सभी iPhone भारत में ही बनाए जाएं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अमेरिका द्वारा चीनी आयात पर बढ़े टैरिफ को देखते हुए भारत को एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब में बदलने पर विचार कर रही है।

भारत में बढ़ेगी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता

एप्पल फिलहाल चीन और भारत में अपने iPhone का उत्पादन करवाती है लेकिन अमेरिका-चीन व्यापारिक तनाव और टैरिफ की वजह से चीन से आयात महंगा हो गया है। इसके चलते एप्पल भारत में अपनी उत्पादन क्षमता को तेजी से बढ़ा रही है।

कंपनी के प्रमुख कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स जैसे फॉक्सकॉन, बेंगलुरु में अपने प्लांट की क्षमता बढ़ा रहे हैं। फॉक्सकॉन का नया प्लांट इस महीने के भीतर शुरू होने की उम्मीद है, जिसकी अधिकतम वार्षिक क्षमता 20 मिलियन iPhone तक हो सकती है।

2026 तक भारत से होगा 60 मिलियन iPhone का उत्पादन

सूत्रों के अनुसार, यदि यह रणनीति सफल रहती है, तो 2026 तक भारत में सालाना iPhone उत्पादन 60 मिलियन यूनिट तक पहुंच सकता है, जो कि मौजूदा उत्पादन का लगभग दोगुना होगा। एप्पल की ग्लोबल बिक्री में अमेरिका का हिस्सा लगभग 28% है, जिससे यह कदम कंपनी की लॉजिस्टिक्स रणनीति और प्रॉफिट मार्जिन पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News