अब अमेरिका में बिकेंगे ''मेड इन इंडिया'' iPhone, Apple CEO टिम कुक का बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 05:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः Apple अब अमेरिका में बिकने वाले लगभग आधे iPhones की मैन्युफैक्चरिंग भारत में कर रहा है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा कि चीन की तुलना में भारत में टैरिफ कम हैं, जिससे भारत अब अमेरिकी बाजार के लिए प्रमुख निर्माण स्थल बन गया है। एक इंटरव्यू में कुक ने यह भी बताया कि Apple अन्य प्रोडक्ट्स जैसे AirPods और iPads के लिए वियतनाम पर निर्भर है।
टिम कुक ने कहा, “भारत अब अमेरिका में बिकने वाले iPhones के लिए ‘कंट्री ऑफ ओरिजिन’ बन रहा है।” यह कदम ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने चीन से आयात पर ज्यादा टैरिफ लगाना शुरू किया है। भारत और वियतनाम से अमेरिका को एक्सपोर्ट होने वाले उत्पादों पर केवल 10% टैरिफ लगता है, जबकि चीन पर यह दर अधिक है।
Apple की सप्लाई चेन रणनीति और भारत को लाभ
कुक ने बताया कि कंपनी ने सप्लाई चेन को इस तरह ऑप्टिमाइज किया है कि टैरिफ का प्रभाव अब सीमित हो गया है। विश्लेषकों का कहना है कि Apple की यह रणनीति भारत के लिए बड़ी आर्थिक संभावना बन सकती है। JPMorgan के मुताबिक, भारत में iPhone बनाना चीन की तुलना में सिर्फ 2% महंगा है, लेकिन यह अमेरिका की तुलना में 30% सस्ता है।
Apple के तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही में Apple का रेवेन्यू 95.4 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 90.75 अरब डॉलर था। इसमें iPhone की बिक्री से 46.84 अरब डॉलर का योगदान रहा। टिम कुक ने उम्मीद जताई कि जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू “लो टू मिड सिंगल डिजिट” ग्रोथ रेट से बढ़ेगा लेकिन टैरिफ पर अनिश्चितता बनी हुई है।