शेयर बाजार की तरह इस हफ्ते क्रिप्टो मार्कीट में भी हाहाकार, निवेशकों के 22 लाख करोड़ रुपए डूबे

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 03:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः यह हफ्ता दुनियाभर के शेयर बाजारों के लिए साल का सबसे खराब सप्ताह रहा। चाहे अमरीकी बाजार हों या भारतीय शेयर बाजार, इस हफ्ते निफ्टी और डाओ जोन्स 52 सप्ताह के निचले स्तर पहुंच गए। अकेले भारतीय शेयर बाजार में पिछले 6 दिन में निवेशकों के 18 लाख करोड़ रुपए डूब गए। यही हाल क्रिप्टो मार्कीट का भी रहा। यहां भी पूरे हफ्ते हाहाकार मची रही।

इसी हफ्ते क्रिप्टोकरेंसी का कुल मार्कीट कैप भी 1 लाख करोड़ डॉलर के नीचे आ गया। बीते 7 दिनों में क्रिप्टोकरेंसी का मार्कीट कैप लगभग 30,000 करोड़ डॉलर यानी 22 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा साफ हो चुका है। 7 दिन के अंदर ही सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन और दूसरी बड़ी करंसी इथेरियम 30 फीसदी से ज्यादा टूट चुकी हैं। इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्रिप्टो मार्कीट में इस हफ्ते कितनी हलचल हुई है।

बिटक्वाइन 20,000 डॉलर से नीचे
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की हालत खराब हो गई है। आज शनिवार को एक बिटक्वाइन की कीमत समाचार लिखे जाने तक 20,000 डॉलर से नीचे यानी 19,198 डॉलर के आस-पास ट्रेड कर रही है। यह अपने हाई यानी नवम्बर 2021 के स्तर से 65 फीसदी से ज्यादा टूट चुकी है। सिर्फ पिछले 7 दिन में यह करंसी लगभग 30 फीसदी गिर चुकी है।

इथेरियम बीते 7 दिन में 35 प्रतिशत टूटी
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम पिछले 7 दिन में 35 प्रतिशत टूट चुकी है। अपने नवम्बर के हाई से यह करंसी लगभग साढ़े चार गुना घट गई है। आज शनिवार को यह 997 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।नवम्बर 2021 में यह 4600 डॉलर पर चल रही थी।

डॉगकॉइन की हालत और बदत्तर
मार्कीट कैप के लिहाज से दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन की हालत बद से बदत्तर हो गई है। अपने हाई से यह करंसी 80 फीसदी से ज्यादा नीचे आ गई है। अगर आपने अगस्त 2021 में इसमें एक लाख रुपए लगाए होते तो आज वह लगभग 15 हजार या उससे कम हो गया होता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News