एक रिपोर्ट...और औंधे मुंह गिरे IT Stocks, जानिए वजह
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 01:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म Jefferies की एक रिपोर्ट के बाद भारतीय आईटी सेक्टर को आज झटका लगा है। Jefferies ने कई प्रमुख IT कंपनियों की रेटिंग में कटौती की है। डोनाल्ड ट्रंप के संभावित रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने की आशंका के चलते फर्म ने यह कदम उठाया है। इतना ही नहीं, कई कंपनियों के टारगेट प्राइस में भी भारी कटौती की गई है, जिससे निवेशकों में खलबली मच गई है। ब्रोकरेज फर्म ने TCS, Wipro और Mphasis की रेटिंग डाउनग्रेड की है। रेटिंग में कटौती की खबर के बाद से शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।
TCS पर नजरिया
Jefferies ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की रेटिंग 'BUY' से घटाकर 'HOLD' कर दी है। इसके साथ ही टारगेट प्राइस को ₹4,530 से घटाकर ₹3,300 कर दिया गया है।
Wipro को बड़ा झटका
विप्रो की रेटिंग को Hold से Underperform में डाउनग्रेड किया गया है और टारगेट प्राइस ₹310 से घटाकर ₹210 किया गया है। यह पिछले बंद भाव से 15% की गिरावट का संकेत देता है। डाउनग्रेड के बाद शेयर 5% टूटकर ₹235 के करीब ट्रेड कर रहा था।
Mphasis पर अपडेट
Mphasis की रेटिंग को भी 'BUY' से घटाकर Hold किया गया है और इसका टारगेट प्राइस ₹3,250 से घटाकर ₹2,300 प्रति शेयर कर दिया गया। हालांकि, यह अभी के भाव से करीब 6% ऊपर है।
Infosys, Coforge और Sagility India पर भरोसा कायम
Jefferies ने Infosys, Coforge और Sagility India पर 'BUY' की सिफारिश बरकरार रखी है लेकिन टारगेट प्राइस में कटौती की है:
- Infosys: 1,835 से घटाकर ₹1,700
- Coforge: 10,350 से घटाकर ₹7,860
- Sagility India: 64 से घटाकर ₹48
HCL Tech पर स्थिर दृष्टिकोण
एचसीएल टेक्नोलॉजीज पर जेफरीज की राय Hold की रही, जबकि टारगेट प्राइस ₹1,900 से घटाकर ₹1,520 कर दिया गया है।