2026 में पैसा कमाने का मौका, ब्रोकरेज ने बताए टॉप 5 शेयर, दिला सकते हैं मोटा मुनाफा!

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 11:17 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने साल 2026 के लिए अपने पसंदीदा टेक्निकल शेयरों की लिस्ट जारी की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रोकरेज का कहना है कि ये शेयर चार्ट पर मजबूत स्थिति में हैं और इनमें तेजी का मोमेंटम बना हुआ है।

ICICI डायरेक्ट का मानना है कि इन शेयरों में जोखिम अपेक्षाकृत कम है और बेहतर रिटर्न की संभावना मौजूद है। अगले 12 महीनों में इन स्टॉक्स में मौजूदा स्तर से करीब 16% से 23% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने किन शेयरों को अपनी टॉप टेक्निकल पिक्स की लिस्ट में शामिल किया है—

1. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC)

ICICI डायरेक्ट ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को अपनी टॉप टेक्निकल पिक्स में जगह दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को ₹155 से ₹165 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है और ₹190 का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मौजूदा स्तर से करीब 17% की संभावित तेजी को दर्शाता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, यह शेयर आगे चलकर अपने ऑल-टाइम हाई की ओर बढ़ सकता है।

2. बजाज फिनसर्व

ब्रोकरेज ने बजाज फिनसर्व को भी साल 2026 के लिए अपनी पसंदीदा सूची में शामिल किया है। ICICI डायरेक्ट ने इसे ₹1,960 से ₹2,090 के बीच खरीदने की सलाह दी है और ₹2,400 का टारगेट दिया है। यह मौजूदा भाव से करीब 16% की तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज का मानना है कि तीन साल की कमजोर परफॉर्मेंस के बाद शेयर में मजबूती लौट रही है।

3. पिडिलाइट इंडस्ट्रीज

ICICI डायरेक्ट ने पिडिलाइट इंडस्ट्रीज को भी अपनी टॉप टेक्निकल पिक्स में शामिल किया है। ब्रोकरेज ने शेयर को ₹1,400 से ₹1,480 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है और ₹1,720 का टारगेट प्राइस रखा है। इससे करीब 18% रिटर्न की संभावना जताई गई है।

4. एलटीआईमाइंडट्री

ब्रोकरेज फर्म ने एलटीआईमाइंडट्री के शेयरों में भी तेजी की उम्मीद जताई है। ICICI डायरेक्ट ने इसे ₹5,950 से ₹6,380 के बीच खरीदने की सलाह दी है और ₹7,370 का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मौजूदा स्तर से लगभग 17% की संभावित बढ़त को दिखाता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, शेयर में मजबूती का रुझान दोबारा बन रहा है।

5. एसआरएफ (SRF)

ICICI डायरेक्ट ने एसआरएफ को भी अपनी पसंदीदा टेक्निकल शेयरों की लिस्ट में शामिल किया है। ब्रोकरेज ने शेयर को ₹2,820 से ₹2,970 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है और ₹3,480 का टारगेट प्राइस दिया है। इससे करीब 18% की तेजी की संभावना जताई गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News