Stock Market in Red Zone: कोरोना के बढ़ते मामलों से निवेशकों में घबराहट, सेंसेक्स-निफ्टी हुए धड़ाम
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 03:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में कोराना (Corona) का साया एक बार फिर मंडराने लगा है और लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसका डर शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है। मंगलवार को भारतीय शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 624 अंक फिसलकर 81551 के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 174 अंक टूटकर रेड जोन में 24826 के लेवल पर बंद हुआ।
गिरावट के 9 बड़े कारण....
- ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली
- मंथली एक्सपायरी का दबाव
- एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत
- महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों से पहले सतर्कता
- वोलैटिलिटी इंडेक्स में उछाल
- आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर पर दबाव
- ग्लोबल ट्रेड को लेकर अनिश्चितता
- भूराजनीतिक तनाव में इजाफा
- कोविड मामलों में उछाल
कल दिनभर रही थी बाजार में तेजी
बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में दिनभर जोरदार तेजी देखने को मिली थी। BSE Sensex 455.38 अंक की तेजी लेकर 82,176.45 के लेवल पर क्लोज हुआ था। तो वहीं NSE Nifty 148 अंकों की बढ़त के साथ 25,001.15 के लेवल पर बंद हुआ था।