Share Market Investors Profit: बाजार में जबरदस्त तेजी से निवेशकों को 12 लाख करोड़ का फायदा, 3 वजहों से बाजार में लौटी रौनक
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 04:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः लगातार दो कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त वापसी की। गुरुवार को सेंसेक्स 609.86 अंक या 0.83% की तेजी के साथ 74,340.09 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) 207.40 अंक या 0.93% की बढ़त लेकर 22,544.70 पर क्लोज हुआ। बुधवार और गुरुवार को बाजार में आई तेजी से निवेशकों को 12 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ।
शेयर बाजार में तेजी की 3 बड़ी वजह...
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मेक्सिको और कनाडा के ऑटोमोबाइल पर टैरिफ को एक महीने के लिए टालने का फैसला किया है। इससे वैश्विक बाजारों ने आज राहत की सांस ली है।
- इसके अलावा, मांग में नरमी और चीन द्वारा संभावित आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई। इससे एनर्जी और मेटल सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली।
- इसके अलावा लिक्विडिटी की स्थिति में सुधार के कारण हेवीवेट बैंकिंग और उपभोग स्टॉक्स में मजबूती ने भी बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।
दो दिन में निवेशकों की संपत्ति 12 लाख करोड़ बढ़ी
बुधवार और गुरुवार को आई तेजी से निवेशकों की संपत्ति करीब 12 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप गुरुवार को 397,12,330 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। जबकि मंगलवार को बाजार होने के बाद यह 385,59,355 करोड़ रुपए था। इस तरह से निवेशकों की संपत्ति पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में 11,52,975 करोड़ रुपए बढ़ गई।