इंडिगो से सफर करना हुआ महंगा, अतिरिक्त सामान ले जाने पर देने होंगे चार्ज
punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 05:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्क (अनिल सलवान): अब हवाई यात्रा के दौरान ज्यादा सामान ले जाना महंगा साबित होगा। निजी जहाज कंपनियों ने फ्लाइट में ज्यादा सामान ले जाने पर चार्ज लगाने शुरू कर दिए हैं। जेट एयरवेज के बाद प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने भी 15 किलो से ज्यादा सामान ले जाने पर चार्ज में 33 फीसदी का इजाफा कर दिया है। इंडिगो, स्पाइस जेट और गोएयर ने अब 15 किलोग्राम से ज्यादा सामान ले जाने पर 400 रुपए चार्ज लेना शुरू कर दिया है।
अब खर्च करने होंगे इतने रुपए
इंडिगो ने भी 15 किलो से ज्यादा सामान ले जाने पर चार्ज में 33 फीसदी का इजाफा कर दिया है। अगर कोई यात्री पहले से ज्यादा सामान की बुकिंग करता है, तो वो 45 किलो तक के एक्सट्रा सामान को अपने साथ ले जा सकेंगे। इंडिगो ने 5, 10, 15 और 30 किलो के अतिरिक्त सामान के लिए प्री-बुकिंग कराने पर 1900 रुपए, 3800 रुपए, 5700 रुपए व 11400 रुपए खर्च करने होंगे।
वहीं जो घरेलू यात्री प्री-बुकिंग नहीं करेंगे उनको 400 रुपए प्रति किलो खर्च करने होंगे। जेट और इंडिगो के बाद अन्य कंपनियां भी जल्द ऐसा कदम उठा सकती हैं।
अगस्त 2017 में तय किए थे यह रेट
लो-कॉस्ट कैरियर कंपनियों ने पिछले साल अगस्त में 5, 10, 15 और 30 किलो का अतिरिक्त सामान ले जाने की प्री-बुकिंग करने पर 1425 रुपए, 2850 रुपए, 4275 रुपए व 8550 रुपए तय किए थे। वहीं प्री-बुकिंग नहीं करने वालों को 300 रुपए प्रति किलो अतिरिक्त चार्ज तय किया था।
ऐसे वसूलेगी सरचार्ज
- 200 रुपए सरचार्ज वसूलेगी 1000 कि.मी. तक की फ्लाइट के टिकट पर
- 400 रुपए वसूले जाएंगे 1000 कि.मी. से ज्यादा की फ्लाइट के टिकट पर
ये है कारण
- 40 प्रतिशत हिस्सेदारी हवाई ईंधन के दामों की होती है किसी भी टिकट में
- 01 भी डॉलर एटीएफ महंगा होने पर टिकट के दाम बढ़ाकर ही इसे संतुलित करती है एयरलाइंस
- 25 फीसदी ज्यादा महंगा रहा है मई 2017 में एटीएफ का भारतीय बाजार पिछले साल मई के मुकाबले
स्पाइटजेट में देने होंगे ज्यादा चार्ज
इसी तरह स्पाइटजेट में भी 15 किलोग्राम के अलावा 5, 10, 15 और 30 किलो से ज्यादा सामान की पहले बुकिंग करवाने पर अब 1600 रुपए, 3200 रुपए, 4800 रुपए और 9600 रुपए का चार्ज लगेगा। वहीं जिन यात्रियों ने पहले से ही ज्यादा सामान की बुकिंग नहीं करवाई उनको 15 किलो से ज्यादा प्रति किलो पर 400 रुपए का चार्ज देना होगा।