महंगाई से राहत! सस्ती हुई वेज और नॉन-वेज थाली, खाने का खर्च घटा
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 11:42 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत-पाक तनाव के बीच देश की जनता को बड़ी राहत मिली है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2025 में एक सामान्य शाकाहारी थाली की लागत 4% घटकर सिर्फ ₹26.3 रह गई है। इस गिरावट की वजह सब्जियों की कीमतों में तेज गिरावट रही है– टमाटर 34%, आलू 11% और प्याज 6% तक सस्ते हुए हैं।
नॉन-वेज थाली भी हुई सस्ती
रिपोर्ट में बताया गया है कि नॉन-वेज थाली की कीमत भी 4% घटकर ₹53.9 रह गई है। इसकी वजह सब्जियों के साथ-साथ पोल्ट्री की कीमतों में गिरावट है, जो बर्ड फ्लू की वजह से मांग घटने और आपूर्ति बढ़ने के कारण हुआ।
भविष्य में और राहत संभव
क्रिसिल इंटेलिजेंस के निदेशक पुशन शर्मा के अनुसार, गेहूं, दाल और खाद्य तेल की कीमतों में अगले 2-3 महीनों में और नरमी आ सकती है, जिससे थाली की लागत और घट सकती है।
3 मुख्य पॉइंट्स
- अप्रैल में शाकाहारी थाली ₹26.3 और नॉन-वेज थाली ₹53.9 पर आ गई।
- टमाटर, आलू, प्याज समेत सब्जियों के दाम में भारी गिरावट।
- आने वाले महीनों में खाने की लागत और कम हो सकती है।