नहीं झुका EFCO, मंहगी कीमतों पर लिया कच्चा माल

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2016 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में सहकारिता के क्षेत्र में उर्वरकों का कारोबार करने वाली सबसे बड़ी कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने रासायनिक उर्वरक डीएपी बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल फॉस्फोरिक एसिड 600 डॉलर प्रति टन की दर से खरीदने के लिए समझौता कर लिया है। 

फॉस्फोरिक एसिड के विदेशी बड़े आपूर्तिकर्ता भारत पर 700 डॉलर प्रति टन से अधिक कीमत पर इस कच्चे माल की खरीद के लिए दबाब बना रहे थे लेकिन इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी इस दबाब की परवाह किए बिना अन्य बड़े आपूर्तिकर्ताओं से 600 डॉलर प्रति टन की दर से इसकी खरीद का समझौता करने में सफल रहे। 

डा. अवस्थी के अनुसार इफको इस वर्ष के दूसरी और तीसरी तिमाही में फॉस्फोरिक एसिड की आपूर्ति के लिए करार किया है। कच्चे माल के भेजने के तीस दिनों के अंदर इसका भुगतान कर दिया जाएगा। इफको देश में सबसे अधिक फॉस्फोरिक एसिड का आयात करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News