Sone ka Rate: मई में इस लेवल तक जाएगी सोने की कीमत, एक्सपर्ट ने कहा फिर आएगी गिरावट
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 11:23 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 70 रुपए की बढ़त के साथ 98,170 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इससे एक दिन पहले बुधवार को सोने के भाव में 1,650 रुपए की बड़ी बढ़ोतरी हुई थी, जिससे कीमत 98,100 रुपए तक जा पहुंची थी। इस तेजी के पीछे कई वैश्विक कारण हैं। जानकारों के अनुसार, अभी सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है, हालांकि उतार-चढ़ाव की संभावना भी बनी हुई है।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, डॉलर में कमजोरी, अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ घोषणाएं इस बढ़ोतरी के प्रमुख कारण हैं। वैश्विक अस्थिरता के चलते निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प के रूप में अपना रहे हैं।
निवेशकों को जबर्दस्त रिटर्न
- इस साल की शुरुआत से अब तक सोना 60.06% का रिटर्न दे चुका है।
- पिछले एक सप्ताह में: 7.05% रिटर्न
- पिछले एक महीने में: 13.16% रिटर्न
- पिछले तीन महीनों में: 52.50% रिटर्न
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?
एसडी बुलियन के सीनियर मार्केट एनालिस्ट जेम्स एंडरसन का मानना है कि मई के अंत तक सोने की कीमतें 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट की संभावना भी है, जो कीमत को 2,700 डॉलर प्रति औंस तक ला सकती है।
अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिंतन मेहता ने बताया कि वैश्विक स्तर पर जारी अनिश्चितता, डॉलर की कमजोरी और सप्लाई चेन की दिक्कतें सोने के दाम में उछाल का कारण बनी हैं। बड़े बैंक अब इक्विटी और बॉन्ड में अपनी हिस्सेदारी घटाकर सोने में निवेश कर रहे हैं, जिससे कीमतों को और समर्थन मिल रहा है।
निवेश से पहले सोच-समझ कर कदम उठाएं
बाजार में तेजी के बावजूद, जानकारों का कहना है कि निवेशकों को अपनी जोखिम क्षमता और बाज़ार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही सोने में निवेश करना चाहिए। लंबे समय में सोना एक सुरक्षित निवेश माना जाता है लेकिन उतार-चढ़ाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।