ईरान-अमेरिका न्यूक्लियर डील से गिरी क्रूड ऑयल की कीमतें, महंगाई घटने की उम्मीद

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 11:48 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका और ईरान के बीच न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर हुई वीकेंड वार्ता में अहम प्रगति हुई है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों ने संभावित परमाणु समझौते की रूपरेखा पर सहमति बना ली है। इस डील के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईरान से कच्चे तेल की सप्लाई को लेकर बनी अनिश्चितता काफी हद तक कम हो गई है। इस खबर का सीधा असर कच्चे तेल की कीमतों पर देखने को मिला। 

सोमवार को ब्रेंट क्रूड में करीब 1.03% की गिरावट दर्ज की गई और यह 67.26 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड भी 1.05% की गिरावट के साथ 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

पिछले सप्ताह 3.5% तक उछली थी कीमतें

गौरतलब है कि गुरुवार को क्रूड में 3.5% तक की तेजी आई थी, जो अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच संभावित ट्रेड डील और ईरानी सप्लाई में कमी की आशंका के चलते थी। हालांकि, ताजा डील से इन चिंताओं में राहत आई है।

महंगाई पर असर और अमेरिका की रणनीति

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका अब तेल की कीमतों को 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर नहीं जाने देना चाहता है। क्योंकि ईंधन की कीमतें घटेंगी तो महंगाई खुद-ब-खुद नियंत्रण में आ जाएगी, जो फेडरल रिजर्व की प्राथमिकताओं में से एक है।

टीपोट रिफाइनर पर दबाव

ईरानी विदेश मंत्री ने पुष्टि की कि अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद वार्ता में तेज़ी आई। अमेरिका ने चीन स्थित ‘टीपोट रिफाइनर’ पर भी हाल ही में कार्रवाई की थी, जो कथित तौर पर ईरानी ऑयल प्रोसेस करती है। यह दबाव ईरान को समझौते की मेज पर लाने में कारगर रहा।

रूस-यूक्रेन संघर्ष भी बना जोखिम

दूसरी ओर, रूस-यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में हालात अभी भी अस्थिर हैं। रविवार को घोषित ईस्टर सीज़फायर को दोनों पक्षों ने तोड़ दिया और एक-दूसरे पर सैकड़ों हमलों का आरोप लगाया। क्रेमलिन ने स्पष्ट किया कि सीज़फायर को आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।

मौजूदा समय में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • नई दिल्ली: पेट्रोल रेट: 94.77 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.67 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल रेट: 105.01 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 91.82 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई: पेट्रोल रेट: 103.50 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.03 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई: पेट्रोल रेट: 100.80 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.39 रुपए प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: पेट्रोल रेट: 102.92 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.99 रुपए प्रति लीटर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News