Indian Rupee Boost: भारतीय रुपए के आगे झुका डॉलर, पहुंचा तीन साल के निचले स्तर पर
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 06:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय मुद्रा ने एक बार फिर मजबूती का प्रदर्शन किया है। घरेलू शेयर बाजार की तेजी, विदेशी निवेशकों की जबरदस्त लिवाली और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार मजबूत हो रहा है। सोमवार को रुपया 25 पैसे चढ़कर 85.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस दौरान डॉलर इंडेक्स भी टूटकर तीन साल के निचले स्तर पर आ गया, जिससे रुपए को और समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.15 पर खुला और डॉलर के मुकाबले दिन के उच्चतम स्तर 85.03 और निम्नतम स्तर 85.19 के बीच घूमने के बाद कारोबार के अंत में 85.13 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से 25 पैसे की बढ़त है। बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे बढ़कर 85.38 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। ‘गुड फ्राइडे' के कारण शुक्रवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद था। पांच कारोबारी सत्रों में रुपए ने नौ अप्रैल को डॉलर के मुकाबले 86.68 के बंद स्तर से 155 पैसे की बढ़त दर्ज की है।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि कमजोर डॉलर और व्यापार शुल्क चिंताओं में कमी आने के कारण रुपया सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। वैश्विक जोखिम उठाने की क्षमता में सुधार और ताजा विदेशी निवेश भी रुपये को समर्थन दे सकता है। हालांकि, आयातकों द्वारा डॉलर की खरीद, तेज बढ़त को रोक सकती है। डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 84.80 से 85.35 के बीच रहने की उम्मीद है।'' इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती मापने वाला- डॉलर इंडेक्स 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.10 पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी डॉलर लगातार दबाव का सामना कर रहा है। डॉलर इंडेक्स (डीएक्सवाई) इस साल अब तक नौ प्रतिशत से अधिक नीचे है।
विशेषज्ञों ने कहा कि यह बढ़ती उम्मीदों को दर्शाता है कि फेडरल रिजर्व को अंततः बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। वैश्विक तेल मानक माने जाने वाले, ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 2.80 प्रतिशत गिरकर 66.06 डॉलर प्रति बैरल रह गया। घरेलू शेयर बाजार में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 855.30 अंक चढ़कर 79,408.50 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 273.90 अंक बढ़कर 24,125.55 अंक पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 4,667.94 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।