GOLD Jewellery खरीदने का है प्लान....तो पहले जान लें 10g Gold के लिए कितने चुकाने होंगे पैसे

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 10:18 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप आज गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले MCX पर आज की ताजा कीमतों पर नजर डाल लें। आज (14 मई) सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई है, ये 95,913 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी में 0.19 फीसदी की गिरावट है, ये 97,814 रुपए प्रति किग्रा पर है। 

सर्राफा बाजार में सोने की रफ्तार तेज

सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला। आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की लगातार लिवाली से 99.9% शुद्धता वाला सोना 550 रुपए की तेजी के साथ 99,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को इसका भाव 98,750 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

पिछले सप्ताह बुधवार से अब तक सोने में कुल 2,760 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 500 रुपए चढ़कर 98,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया।

चांदी की कीमतों में भी बड़ी तेजी देखने को मिली। चांदी 1,170 रुपए की तेजी के साथ 1,00,370 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले कारोबारी दिन 99,200 रुपए प्रति किलोग्राम थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News