GOLD Price fall: गोल्ड खरीदने का शानदान मौका! लुढक गए भाव, चांदी में भी भारी गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 10:18 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप आज सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा समय साबित हो सकता है। आज फिर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। MCX पर सोने का भाव 0.23% गिरकर 93,429 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.44 फीसदी टूटी है ये 96,338 रुपए प्रति किग्रा पर है।

मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 950 रुपए बढ़कर 97,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000 रुपए बढ़कर 97,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत वाले सोने की कीमत 3,400-3,400 रुपए की भारी गिरावट के साथ क्रमश: 96,550 रुपए और 96,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रही थी। इस बीच, चांदी की कीमत 250 रुपए की गिरावट के साथ 99,450 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 99,700 रुपए प्रति किलोग्राम था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News