Gold Jewellery खरीदने का है प्लान, तो पहले चेक कर लें आज के लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 10:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (23 मई) को सोने की कीमतों में तेजी जारी है। MCX पर सोने का भाव 0.38 फीसदी बढ़त के साथ 95,900 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 0.31 फीसदी उछाल के साथ 98,101 रुपए प्रति किग्रा पर है।
सोना 200 रुपए मजबूत, चांदी एक लाख के पार
बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपए बढ़कर 98,650 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए बढ़कर 98,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। वहीं, स्थानीय बाजारों में चांदी की कीमतें बृहस्पतिवार को 2,040 रुपए बढ़कर एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर 1,01,200 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गईं। एसोसिएशन ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुझानों और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव ने भी स्थानीय कीमतों का समर्थन किया।