Stock Market Comeback: शेयर बाजार का शानदार कमबैक, खुशी से झूमे निवेशक, हुआ प्रॉफिट
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 01:31 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार (21 मई) को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार कमबैक किया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा चढ़ गया, जबकि निफ्टी ने करीब 250 अंकों की तेजी दिखाई। इस तेजी ने निवेशकों के चेहरे खिला दिए। यह उछाल ऐसे समय में आया है जब मंगलवार को दो दिन की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली से गिरावट दर्ज हुई थी।
तेजी से झूमे निवेशक, ₹4 लाख करोड़ का फायदा
सुबह 10:43 बजे सेंसेक्स 814 अंकों की मजबूती के साथ 82,000 के करीब कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 240 अंकों की तेजी के साथ 24,924 के स्तर पर पहुंच गया। इस मजबूती की वजह से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण ₹4 लाख करोड़ से अधिक बढ़ गया।
तेजी के पीछे क्या हैं वजहें?
1. शॉर्ट कवरिंग से बढ़त
विशेषज्ञों के अनुसार, हाल के दिनों में आई गिरावट के बाद निवेशकों ने शॉर्ट पोजिशन कवर की, जिससे तेजी को बल मिला। तीन दिनों में सेंसेक्स करीब 2% टूटा था, जिससे लो-लेवल पर हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी देखी गई।
2. डॉलर में कमजोरी
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (DXY) में कमजोरी से विदेशी निवेशकों का सेंटिमेंट सुधरा। डॉलर इंडेक्स आधा प्रतिशत गिरकर 99.30 पर पहुंच गया, जिससे उभरते बाजारों में कैपिटल फ्लो बढ़ने की उम्मीद जगी है।
3. FII की भारी बिकवाली के बाद रुकावट
हालांकि मंगलवार को विदेशी निवेशकों (FII) ने ₹10,016 करोड़ की रिकॉर्ड बिकवाली की थी, लेकिन बुधवार को बिकवाली में ब्रेक लगने से बाजार को राहत मिली।
जियोजीत के वीके विजयकुमार की राय
जियोजीत फाइनेंशियल के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार में अस्थिरता के पीछे कई ग्लोबल फैक्टर्स हैं, जिनमें अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट, बॉन्ड यील्ड में उछाल, बढ़ते COVID केस और ईरान-इज़राइल तनाव जैसे मुद्दे शामिल हैं।