अक्षय तृतीया पर Gold तोड़ेगा रिकॉर्ड, 1 लाख का आंकड़ा करेगा पार!
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 04:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ट्रम्प रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद कई तरह के और टैक्स लगाने की धमकी दे चुके हैं, जिसके बाद पूरी दुनिया के निवेशकों में दबाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में निवेशक गोल्ड की ओर भाग रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के भाव 3,177 डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए, चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 3,157.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,150.30 डॉलर प्रति औंस था। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 3500 डॉलर के पहुंचने का अनुमान है।
अगर ऐसा होता है तो भारत में सोने की कीमतें एक लाख रुपए पर पहुंच सकती हैं। कुछ जानकारों का कहना है कि देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतें अक्षय तृतीया पर एक लाख रुपए पर आ सकती हैं। 30 अप्रैल को देश में अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया से पहले और त्यौहार के दिन गोल्ड की डिमांड काफी ज्यादा होती है। वहीं दूसरी ओर ट्रम्प टैरिफ थ्रैट का असर सब मिलाकर गोल्ड की कीमतों में इजाफा कर सकते हैं।
वैसे मौजूदा साल में दिल्ली में गोल्ड की कीमतों में करीब 17 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल चुका है। पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड के दाम 78,950 रुपए प्रति 10 ग्राम थे, जोकि 92,150 रुपए पर आ गए हैं। इसका मतलब है कि 90 दिनों में गोल्ड की कीमतों में 13,200 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है।
न्यूयॉर्क में रिकॉर्ड लैवल पर गोल्ड की कीमत
अमरीका स्थित न्यूयॉर्क की कॉमैक्स मार्कीट में गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रही हैं। आंकड़ों के अनुसार गोल्ड फ्यूचर तेजी के साथ 3,162.91 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। खास बात तो यह है कि बीते एक साल में गोल्ड फ्यूचर के दाम 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं।
वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट की कीमतें भी रिकॉर्ड लैवल पर कारोबार कर रही हैं। अमरीका में गोल्ड स्पॉट तेजी के साथ 3,133.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। बीते एक साल में गोल्ड स्पॉट के दाम 38.81 प्रतिशत का रिटर्न दे चुके हैं।
वहीं दूसरी ओर अमरीका में चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है लेकिन वैसी नहीं जितनी गोल्ड में है। आंकड़ों के अनुसार सिल्वर फ्यूचर तेजी के साथ 34.71 डॉलर पर कारोबार कर रही है। बीते एक साल में चांदी करीब 39 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। सिल्वर स्पॉट की बात करें तो यह तेजी के साथ 33.97 डॉलर प्रति औंस के साथ कारोबार कर रही है।
3500 डॉलर जाएगी गोल्ड की कीमत?
इस महीने की शुरूआत में गोल्ड ने पहली बार मनोवैज्ञानिक रूप से 3,000 डॉलर प्रति औंस के लैवल को पार किया। इस तेजी की वजह से कई बैंकों ने अपने पुराने अनुमानों को बदल दिया है और उन्हें बढ़ाकर एक नए लैवल पर पहुंचा दिया है।
MCX की स्थिति
वहीं देश के वायदा बाजार की बात करें तो गोल्ड की कीमतों में अच्छा इजाफा देखने को मिला है। ईद के मौके पर 31 मार्च को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) बंद है। मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है।
MCX पर इस समय सोना 91,161 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सोने की कीमतें 88,806 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 20 मार्च को गोल्ड के दाम 89,976 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ लाइफ टाइम पर पहुंच गए थे।