Sona Sasta: Gold-Silver में गिरावट, एक्सपर्ट्स का दावा- जल्द आएगी कीमतों में तेजी
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 12:04 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, पिछले शनिवार (15 नवंबर) को 24 कैरेट सोना 1,24,794 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 22 नवंबर तक घटकर 1,23,146 रुपए रह गया। इस तरह हफ्तेभर में सोना 1,648 रुपए सस्ता हुआ।
चांदी में गिरावट इससे भी ज्यादा रही। 15 नवंबर को चांदी 1,59,367 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो अब घटकर 1,51,129 रुपए रह गई है। यानी इसमें हफ्तेभर में 8,238 रुपए की गिरावट आई। गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को सोना 1,30,874 रुपए और 14 अक्टूबर को चांदी 1,78,100 रुपए के स्तर पर पहुंचकर ऑल-टाइम हाई पर थी।
यह भी पढ़ें: Sebi’s ‘Digital Gold’ Warning: डिजिटल गोल्ड के निवेशकों के लिए अहम खबर, SEBI ने जारी किया Alert
IBJA रेट क्यों जरूरी हैं?
IBJA के रेट में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होते, इसलिए शहरों के गोल्ड रेट अलग हो सकते हैं। इन्हीं रेट्स के आधार पर RBI सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की कीमत तय करता है और कई बैंक गोल्ड लोन का वैल्यूएशन भी इन्हीं पर आधारित रखते हैं।
आने वाले दिनों में क्या होगा?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय कारकों के कारण सोने के दामों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। हालांकि, देश में शादी का पीक सीजन शुरू होने से घरेलू मांग मजबूत है। इससे कीमतें फिर से 1.25 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंचने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: 61 IPO ने जुटाए ₹90,000 करोड़, लेकिन रिटर्न ने किया निराश, निवेश से पहले जरूर पढ़ें ये रिपोर्ट
गोल्ड खरीदते समय क्या ध्यान रखें?
- हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें।
- हॉलमार्क कोड अल्फ़ान्यूमेरिक होता है, जैसे: AZ4524
- यह बताता है कि सोना कितने कैरेट का है और उसकी शुद्धता क्या है।
सोना गिरने की 5 मुख्य वजहें.....
- अमेरिकी डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है, जिससे अन्य देशों के लिए गोल्ड महंगा हुआ है।
- फेड की दिसंबर रेट-कट की उम्मीदें 50% से घटकर लगभग 33% पर आ गई हैं।
- अमेरिका की नॉन-फार्म पेरोल (NFP) रिपोर्ट में देरी से बाजार में अनिश्चितता बढ़ी।
- जापान के कैरी-ट्रेड अनवाइंडिंग की चिंता ने ग्लोबल मार्केट को वोलैटाइल किया।
- Nvidia जैसी अमेरिकी टेक कंपनियों के मजबूत रिजल्ट के कारण निवेश शेयर बाजार की ओर बढ़ा।
